आयोलाल झूलेलाल के जयकारो से गुंजायमान हुआ शहर
चेट्रीचंट महोत्सव पर सिंधी समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, हुआ जगह-जगह स्वागत
भगवान झूलेलाल की प्रतिमा, अयोध्या का राम मंदिर, माता हिंगलाज की झांकी रही आकर्षण का केन्द
धमतरी । सिंधी समाज द्वारा चेट्रीचंट महोत्सव के तहत बीते शाम भव्य शोभायात्रा झूलेलाल मंदिर से निकाली गई। जो कि गणेश चौक, सदर बाजार, कचहरी चौक, गोलबाजार होते हुए घड़ी चौक पहुंची जहां भगवान झूलेलाल की आदमकद प्रतिमा के सामने महाआरती समाजजनों द्वारा की गई। शोभायात्रा आमापारा समाजभवन में आकर सम्पन्न हुई। ज्योत विसर्जन बनियातालाब में किया गया।
शोभायात्रा के दौरान भगवान झूलेलाल की प्रतिमा शामिल रही। इसके अतिरिक्त अयोध्या की राम मंदिर, माता हिंगलाज की झांकी निकाली गई। जो कि लोगो में आकर्षण का केन्द्र रहा। शोभायात्रा का सभी वर्ग व समाजजनों द्वारा स्वागत किया गया एवं भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई। शोभायात्रा में डीजे, धुमाल व लाईटिंग की विशेष व्यवस्था की गई थी। चावला परिवार द्वारा कबीर मंगलम ग्राउंड में सिंधी छैज पारंपरिक नृत्य का आयोजन किया गया था जिसमें समाजजनो डांडिया नृत्य कर लुत्फ उठाया। रास्ते भर समाजजनों भक्ति धूनो पर थिरकते रहे।
समाजजनों द्वारा शोभायात्रा में आयो लाल झूलेलाल के जयकारे लगाए गए। जिससे नगर गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
सिंधी समाज के लंगर में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव
चेट्रीचंड महोत्सव पर सिंधी समाज द्वारा लंगर का आयोजन किया गया जिसमें हजारों ने प्रसादी ग्रहण किया। कल प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव धमतरी में उपस्थित थे। इस दौरान वे समाज द्वारा आयोजित लंगर में शामिल हुए। उन्होने झूलेलाल के छाया चित्र के समक्ष मत्था टेक प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की। साथ ही उन्होने भंडारा में सेवा देकर समाज के लोगो को पर्व की बधाई दी।