शारीरिक व मानसिक संतुलन के लिए खेल आवश्यक – गुरुमुख सिंह होरा
पूर्व विधायक होरा ने किया भोथली में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
धमतरी.ग्राम भोथली में कबड्डी प्रतियोगिता की धूम मची हुई है। रियल भोथली कबड्डी क्लब एवं ग्राम वासियों द्वारा दिनांक 12 एवं 13 अगस्त को दो दिवसीय राज्य सहित कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिया जा रहा है जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कबड्डी खिलाड़ी एवं दर्शक खेल का रोमांच देखने उमड़े हुए हैं। शनिवार 12 अगस्त को रात्रि 8:00 बजे इस कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा कबड्डी के रोमांच का आंनद लेने पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन भी किया गया। उन्होंने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के जीवन में खेल बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता है । किसी भी खेल में रुचि, पूरे विश्वभर में पहचान और जीवन भर के लिए उपलब्धी प्रदान कर सकती है। खेल की चुनौतियों का सामना करना हमें जीवन की अन्य चुनौतियों से निपटने के साथ ही इस प्रतियोगी संसार में जीवित रहना भी सिखाता है, खेल या स्पोर्ट्स क्रियाओं में सक्रिय रुप से भाग लेने वाले व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास दूसरों से अच्छा होता है। यह हमारे व्यक्तित्व, आत्मविश्वास के स्तर में विकास और शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाये रखने में मदद करता है। दुग्ध सहकारी संघ के अध्यक्ष विपिन साहू ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी क्षेत्र, प्रदेश व राष्ट्र का नाम विश्व फलक पर रोशन करें। हमारी सरकार खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता वसीम कुरेशी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम साहू ,अभिमन्यु सिंह केजू राम साहू,गेंदलाल साहू ,पुरोषोत्तम साहू ,नवलक साहू,सहदेव राम साहू ,ञगेस साहू , खोलेश्वर साहू ,बालमुकुन्द साहू उपसरपंच’, हेमन्त सुन्हरा अध्यक्ष,ऋषभ सिन्हा , चिराग सन्हरा,लोमश पटेल मोहित बघेल,कृष्ण कुमार संचालक,सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.