जनसमस्या निवारण शिविर में पार्षद विजय मोटवानी ने मानवीय संवेदना का प्रस्तुत किया उत्कृष्ट उदाहरण
जन समस्याओं के निराकरण का समुचित मंच है जन समस्या निवारण शिविर-: नरेंद्र रोहरा
जन सहभागिता तथा जनप्रतिनिधियों की सलंग्नता से से ही निगम के कार्य को मिलती है गति, सभी समस्या के निदान के लिए आए आगे-: आयुक्त विनय पोयम
धमतरी- छत्तीसगढ़ सरकार के दिशा निर्देश पर नगरी निकाय क्षेत्र में आयोजित हो रहे हैं जन समस्या निवारण सीमित का लाभ आम जनमानस को सीधा प्राप्त हो रहा है बुधवार को सिंधी धर्मशाला में आयोजित आमापारा वार्ड मोटर स्टैंड वार्ड तथा बनियापारा के समस्या निवारण हेतु लगाए गए शिविर स्थल पर मानवीय संवेदना का एक उत्कृष्ट उदाहरण जागरुक पार्षद विजय मोटवानी द्वारा प्रस्तुत किया गया जब वहां की एक महिला लीलावती लगभग 73वर्ष जो शारीरिक रूप से असक्त होने के कारण चलने फिरने मे कठिनाई उत्पन्न होती थी उनका आयुष्मान कार्ड,महतारी वंदन, वृद्धावस्था पेंशन की समस्या के निदान किए जाने हेतु एक सार्थक पहल पार्षद विजय मोटवानी द्वारा प्रस्तुत करते हुए स्वयं उनके गृह निवास तक पहुंचकर जन समस्या निवारण शिवर स्थल तक उन्हें लेकर तो आए ही इसके साथ ही उन्होंने व्हीलचेयर की व्यवस्था करते हुए शिविर में लगे संबंधित समस्या निवारण काउंटर पर स्वयं उपस्थित होकर उसके समस्या के निदान की सार्थक पहल की जिस पर वहां उपस्थित लोगों ने कहा कि वास्तव में जन प्रतिनिधि के पवित्र धर्म के निर्वहन करने में अपनी एक पार्षद की जो भूमिका होना चाहिए वह वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी ने निभाकर समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया है.ग़ौरतलब है कि मोटवानी द्वारा पूर्व में भी कोविड -19 संक्रमण काल में सिर्फ वार्ड ही नहीं बल्कि शहर क्षेत्र की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी उन्होंने जरूरतमंदों तक विभिन्न दैनिक उपयोगी वस्तुओं तथा सामग्रियों को पहुंचाने के साथ-साथ जीवन रक्षक दवाइयां के लिए भी कार्य किया था जिसके लिए समाज में उनकी काफी प्रशंसा हुई थी और यही सेवा भावी कार्य आज शिविर स्थल में फिर से उन्हें समाज के लिए कार्य करने को प्रेरित किया। वहीं शिविर स्थल पर मुख्य रूप से उपस्थित आयुक्त विनय पोयाम ने कहा कि जन सहभागिता तथा जनप्रतिनिधियों की सलंग्नता से ही जन समस्या निवारण शिविर सफलता के मुकाम पर पहुंच सकती है जिसके लिए वार्डों में सरकार के इस पहल का अच्छा प्रतिसाद मिलते हुए लोग इसका स्वागत कर रहे हैं। वही नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने भी आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों से छोटी-छोटी समस्याओं के लिए शिविर में उपस्थित होकर उसका लाभ उठाने का आग्रह किया है।
शिविर में अधिकारी कर्मचारियों के अलावा शिविर प्रभारी के रूप में पीसी सर्वा उपायुक्त, पार्षद प्राची सोनी, सूरज शर्मा नीतू त्रिवेदी, विशाल त्रिवेदी, सुरेश गुप्ता, पिंटू यादव, संहित। अनेक लोग उपस्थित रहे.