यूथ हॉस्टल्स के सदस्यों ने उरपुट्टी गंगरेल में बोटिंग,ट्रैकिंग का उठाया आनन्द
धमतरी- यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया धमतरी इकाई का उरपुट्टी आईलैंड गंगरेल में एक दिवसीय रोमांचक ट्रैकिंग सम्पन्न हुआ । इस बहुप्रतीक्षित आयोजन में धमतरी सहित दुर्ग भिलाई , रायपुर , बिलासपुर , जगदलपुर , कवर्धा , राजनांदगांव से कुल 107 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस एक ही आयोजन में सदस्यों ने ट्रैकिंग और बोटिंग दोनों एक साथ आनन्द उठाया ।आयोजन के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए धमतरी इकाई के चेयरमेन योगेश गुप्ता ने बताया कि , उरपुट्टी गंगरेल ट्रैक के बेहद रोमांचकारी आयोजन की सभी सदस्यों को लम्बे समय से प्रतीक्षा थी । इसीलिए निर्धारित सभी 100 सीटें चार दिनों में ही भर गयीं । इस ट्रैक के लिए अन्य इकाइयों के सदस्यों में भी अपूर्व उत्साह देखा गया । सभी सदस्य गंगरेल बांँध में मोटरबोट से आठ किमी दूर उरपुट्टी पहुँचकर दिनभर वहाँ के घने जंगल पहाड़ में ट्रैकिंग किये ।उपाध्यक्ष मनीष चन्द्राकर एवं एपीसी रमेशदेव ने संयुक्त रूप से बताया कि आधे घण्टे तक मोटरबोट से सफर कर उरपुट्टी पहुंँचना ही सदस्यों के लिए अत्यन्त रोमांचक अनुभव रहा । इस आयोजन में 18 माह के बच्चे सात्विक चन्द्राकर से लेकर 78 साल के अरविन्द दोशी सहित सभी आयु वर्ग के स्त्री पुरुष बच्चों ने ट्रैकिंग किया । आयोजन की सबसे खास बात यह रही , कि प्रादेशिक अथवा राष्ट्रीय आयोजन नहीं होकर मात्र धमतरी इकाई का आयोजन होने के बावजूद छत्तीसगढ़ के लगभग सभी इकाइयों के सदस्यों ने इसमें प्रतिनिधित्व किया ।यूथ हॉस्टल्स छत्तीसगढ़ के सचिव के. सुब्रमण्यम और संयुक्त सचिव सुबोध देवांँगन ने बताया कि उरपुट्टी क्षेत्र आज भी प्रदूषण से मुक्त अपने विशुद्ध प्राकृतिक सौन्दर्य में है । दुर्गम क्षेत्र होने और आम जनमानस की सहज पहुँच से दूर होने के कारण यहाँ प्रकृति अपनी शुद्धतम अवस्था में है । यहाँ हरे-भरे पेड़ पौधे और जंगल की गंध से ट्रेकर मंत्रमुग्ध हो गये । प्रकृति के बीच ट्रैकर इस दौरान जी भरकर शुद्ध प्राणवायु ग्रहण किये । ऊँची नीची अनगढ़ ट्रैक पर पारस्परिक सहयोग से सदस्य निर्धारित दूरी तय कर पाये ।समापन समारोह में धमतरी के इस ट्रैक को सदस्यों ने बेहद खूबसूरत और राष्ट्रीय स्तर का ट्रैक कहा । सभी ने अपने अपने अनुभव साझा किये । इस अवसर पर सहभागियों को प्रणामपत्र भी दिया गया । इस आयोजन की रूप रेखा को मूर्त रूप देने , पूर्वाभ्यास और व्यवस्था में प्रेसिडेंट हुकुमचंद जैन , वरिष्ठ सदस्य डॉ. अनन्त दीक्षित , योगेश गुप्ता , सुबोध महावर , रमेशदेव , धनंजय सोनकर और स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका रही । आयोजन में पी. सी. चौधरी , डॉ. देवाशीष हाजरा , विनीत अग्रवाल , गोपाल ताम्रकार , हेमन्त डेकाटे , व्यंकटेश साहू , राहुल गुप्ता , वैष्णवी गुप्ता , नंदिनी सोनकर, राजकुमारी साहू, विश्वेश कोटवानी , नवीन साहू , दीपमाला साहू ,डॉ कीर्ति महावर , त्रिलोक चन्द्राकर , दुर्गेश द्विवेदी, डॉ धर्मेंद्र सिन्हा,शिवानी चंदवाणी,राज किरण, मनीषा गुप्ता, नीरज आहूजा, मनोज शर्मा, डॉ. शक्ति वर्मा, मनीषा खापर्डे सुनील साहेब,विकास साहेब, गुरू चरण साहू, तारक कवर, सागर आदिल, गिरवर सिंह , डॉ जयप्रकाश साव हरदेव गिल आदि की सराहनीय उपस्थिति रही ।