विश्व में शांति का महामंत्र है हिंदू धर्म- उमेश साहू
गोकुलपुर में आयोजित रामधुनी कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे गंगरेल मंडल अध्यक्ष
धमतरी :-पूर्व सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू जो वर्तमान में भाजपा गंगरेल मंडल अध्यक्ष हैं वे गोकुलपुर में आयोजित रामधुनी कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने आज की नयी पीढ़ी और युवाओं को हिंदू धर्म की शिक्षा से जोड़ने के लिए इस तरीके का आयोजन करने पर शुभकामनाएं दी ।उन्होंने उपस्थित श्रोता समाज से आग्रह किया कि हमारे समाज के भीतर होने वाले रामायण भागवत यह सब मनोरंजन के साधन नहीं है बल्कि आज के पीढ़ी को धर्म के रास्ते जोड़ने का एक महान साधन है।हिंदू धर्म विश्व में शांति स्थापना की बात करती है, हिंदू धर्म पूरे विश्व के प्राणी मात्र के कल्याण की बात करती है,
वर्तमान परिवेश में हिंदू धर्म के ऊपर अनेक आसुरी शक्तियों का ग्रहण लगा हुआ है। इस पर समाज के सभी वर्ग को जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू धर्म सभी धर्म का सम्मान करता है ,सभी के धर्म की रक्षा के लिए संघर्षरत रहता है। लेकिन हिंदू धर्म के ऊपर आसुरी शक्तियों का प्रहार भी बर्दाश्त नहीं कर सकता उसके लिए शास्त्रों के अध्ययन के साथ शस्त्र का भी अध्ययन कराती है और ऐसे आसुरी शक्तियों का वध भी करती है।उपरोक्त कार्यक्रम में आयोजक समिति के मुखिया विजय साहू शहर मंडल अध्यक्ष भाजपा,सविता कंवर पार्षद,कृष्णा साहू , अशोक भोयर ,चंद्रशेखर साहू , संतोष कावडे के साथ सैकड़ो वार्ड वासी उपस्थित रहे।