Uncategorized
मरार पटेल समाज धमतरी राज द्वारा समाज की दो बेटियों को विवाह हेतु किया गया सहयोग
कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज द्वारा समाज की दो बेटियों को उनके विवाह के अवसर पर वीणा पटेल, जागेश्वरी पटेल पिता स्व. नेतराम पटेल, माता रूखमणी पटेल धमतरी राज में निवासरत को एक-एक पलंग, व एक-एक ड्रेसिंग टेबल कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज द्वारा प्रदान किया गया. उक्त अवसर पर धमतरी राज संरक्षक बिशेषर पटेल, अशोक पटेल, राज अध्यक्ष सगुन पटेल, उपाध्यक्ष भूषण पटेल, कोषाध्यक्ष मनीष पटेल, राज प्रवक्ता दिलीप पटेल, बबला पटेल, राधे पटेल, युवराज पटेल, प्रशांत पटेल व समाजजन उपस्थित रहे.उपरोक्त जानकारी धमतरी राज मिडिया प्रभारी दिलीप पटेल द्वारा दी गई.