स्टॉम्प वेंडरों ने बेमुद्दत हड़ताल कर किया सुगम एप का पुरजोर विरोध
धमतरी। छत्तीसगढ़ दस्तावेज लेखक एवं स्टॉम्प वेंडर संघ जिलाध्यक्ष संजय लछवानी एवं वरिष्ठ संजय भोंसले ने बताया कि जिले में करीब सौ स्टॉम्प वेंडर एवं दस्तावेज लेखक है। स्थानीय पंजीयन कार्यालय एवं उप पंजीयक कार्यालय में सालो से दस्तावेज लेखन एवं स्टॉम्प विक्रय कार्य कर रहे है। इसके भरोसे उनके परिवार का भरण पोषण होता है। उन्हें जानकारी मिली है कि शासन द्वारा सुगम एप लांच किया गया है। इसके माध्यम से पेपर लेस एवं केसलेस रजिस्ट्री कराया जा सकेगा। सुगम एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का पंजीयन करा सकेगा। इसके लिए उसे दस््तावेज लेखक एवं स्टॉम्प वेंडर के पास जाने की जरुरत नही होगी। यदि ऐसा हुआ तो प्रदेश के अलावा जिले भर के स्टॉम्प वेंडर बेरोजगार हो जाएंगे। इसे ध्यान में रख जिले भर के स्टॉम्प वेंडर एवं दस्तावेज लेखको ने मोर्चा खोल दिया है। उनके द्वारा गांधी मैदान में बेमुद्दत हड़ताल में बैठ सुगम एप का पुरजोर विरोध किया जा रहा है। हड़ताल के दूसरे दिन भी स्टॉम्प वेंडर आंदोलन में रहे। इससे स्टॉम्प वेंडर आफिस में ताला लटका हुआ नजर आया। जब तक मांग पूरी नही होगी आंदोलन में डटे रहने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर हीरालाल साहू, योगेश मीनपाल, राजेन्द्र यादव, नारायण साहू, घनश्याम रक्टाटे, नरेन्द्र जाधव, सदलेन कुरैशी, तोषण लाल, मनहरण, नरेश सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।