रोटरी एवं इनरव्हील क्लब द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
धमतरी। रोटरी एवं इनरव्हील क्लब धमतरी द्वारा फिट लाइफ फिटनेस क्लब में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन मनसुख अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि इनरव्हील क्लब से राम अग्रवाल रही। सर्वप्रथम प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ एवं राष्ट्रगान के बाद सभी क्लब मेंबरों ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। फिट लाइफ फिटनेस क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में देशभक्ति गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं फिट लाइफ फिटनेस क्लब के मेंबरों के लिए फिटनेस से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटेरियन मनसुख अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रमा अग्रवाल द्वारा स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी गई एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय गोयल द्वारा सभी को स्वतन्त्रता दिवस बधाई दी। एवं इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष पायल गोयल द्वारा सभी मेंबर्स को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन सत्येंद्र शर्मा एवं श्रीमती सुधा शर्मा थे जिनके अथक प्रयासों से स्वतंत्रता दिवस का यह प्रोग्राम बहुत ही सफल रहा। मंच संचालन रोटरी सचिव रोटेरियन आशीष गोयल ने किया एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोटरी एवं इनरव्हील सदस्य एवं फिट लाइफ फिटनेस क्लब के मेंबर शामिल हुए।