Uncategorized
शिशु मंदिर संस्कार और व्यक्ति निर्माण की पाठशाला है – उमेश साहू
शिशु मंदिर सिलौटी के मातृ सम्मेलन एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद प्रतिनिधि
धमतरी। कुरूद विकासखंड के ग्राम सिलौटी के शिशु मंदिर प्राथमिक शाला में आयोजित मातृ सम्मेलन एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जिले के सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उमेश साहू अपने उद्बोधन में कहा कि शिशु मंदिर संस्कार निर्माण और व्यक्ति निर्माण की पाठशाला है। मनुष्य के जीवन में शिक्षा रोजगार के साथ-साथ उससे भी महत्वपूर्ण विषय संस्कार प्राप्त करना होता है जो कार्य वर्षों से शिशु मंदिर के द्वारा समाज उत्थान के लिए किया जा रहा है। बचपन से जब हम अपने बच्चों के अंदर संस्कार डालते हैं इस संस्कार के आधार पर भविष्य में वह अपने शिक्षा का विषय चुनकर रोजगार सुदा होते हुए अपने राष्ट्र और मातृ भूमि की सेवा करते हुए भारत का एक अच्छा नागरिक बना करके शिशु मंदिर का बच्चा काम करता है।