ब्राम्हण समाज भखारा तहसील ने मनाया भगवान परशुराम का जन्मउत्सव, प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किया सम्मान
धमतरी जिले से लगे भखारा ब्लॉक में आने वाले ग्राम गुजरा में बड़े धूमधाम से भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया,इस अवसर पर ब्राह्मण समाज भखारा तहसील सहित ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर ग्राम गुजरा के भवन से बाजे गाजे,और डीजे की धुन में ब्राह्मण समाज भखारा तहसील ने पूरे ग्राम गुजरा को भ्रमण किया,और भगवान श्री परशुराम के जयकारे से पूरा गांव गूंज उठा,बताया जा रहा है कि भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान श्री परशुराम का छायाचित्र सजा कर पूरे गांव में भ्रमण कराया गया, सभी ने भगवान श्री परशुराम से आशीर्वाद प्राप्त किया,जगह जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया,वहीं समाज भवन में पहुंचकर भगवान श्री परशुराम की जीवनी के बारे में बताया गया,वहीं साथ ही मदर्स डे भी मनाया गया, साथ ही साथ समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया, समाज जनों ने बताया कि भगवान श्री परशुराम सप्त चिरंजीवी में से एक है, अजर अमर अखंड ब्रह्मचारी है, भगवान परशुराम भगवान विष्णु के 24 अवतार में से एक अवतार हैं।