Uncategorized
श्रीराम हिन्दु संगठन के युवाओ ने पूर्व विधायक होरा का मनाया जन्मदिन
धमतरी । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिह होरा के जन्मदिन के अवसर पर श्रीराम हिन्दु संगठन के युवाओं द्वारा रत्नाबांधा चौक धमतरी केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया । उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुये उनके दीर्घायु होने की कामना की । स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से पहलवान संघ प्रमुख लक्ष्मण साहू ,वसीम कुरैशी,हिन्दु संगठन प्रमुख द्वय कोमल संभाकर, प्रवीण साहू , सहित विनोद डिडोलकर ,बाबा डहरिया ,नरेन्द्र देवांगन ,कुशल डिडोलकर ,शेखर बैनर्जी, राहुल कुमार ,सोनू ,किरण मरकाम शिवा प्रधान सहित अन्य युवा साथीगण शामिल थे ।