मोबाइल चोर को बिरेझर पुलिस ने किया चंद घंटे में गिरप्तार
आरोपियो से 5 नग मोबाईल तथा 6000रु. नगदी रकम बरामद
दिनांक 13-02-24 को प्रार्थी कृष्णकांत साहू पिता गजाधर साहू निवासी अवंरी चौकी बिरेझर थाना कुरुद जिला धमतरी ने चौकी बिरेझर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 फरवरी के रात्रि करीबन 8:30 बजे से 12 फरवरी के सुबह 8 बजे के बीच मे ग्राम अवरी में स्थित इनके मोबाईल दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर दुकान मे रखे चार नग माइक्रोमैक्स कीपैड मोबाईल कीमती 4800रु. एक नग रेडमी एन्ड्राईड मोबाईल कीमती 2000 रु. तथा 31000रु० नगदी रकम कुल 37800 रु० कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बिरेझर थाना कुरुद मे अप०कं० 92/24 धारा 457,380 भादवि. कायम किया गया।अज्ञात आरोपी व माल मशरुका के अज्ञात आरोपियों के पता तलाश किया जा रहा था।
रिपोर्ट के चंद घंटो बाद मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम अंवरी बाजार मे दो संदिग्ध व्यक्ति मोबाईल बेचने ग्राहक तलाश रहे है।मुखबिर से सूचना मिलते ही चौकी बिरेझर पुलिस स्टॉफ तत्काल ग्राम अंवरी बाजार रवाना हुए जहाँ पर दो व्यक्ति मोबाईल बेचने के लिये ग्राहक तलाश करते हुए मिले।उक्त दोनो व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ करने पर दोनो व्यक्तियो ने अपना नाम सूरज चंदेल पिता भूपेश चंदेल 21 वर्ष व ऋतुराम टंडन पिता द्वारिका टंडन 18 वर्ष 5 माह दोनो निवासी अंवरी चौकी बिरेझर के रहने वाले बताये।
दोनो व्यक्तियो से उक्त मोबाईल के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर ग्राम अवरी के मोबाईल दुकान में चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियो से चोरी गये मोबाईल 5 नग मोबाईल तथा 6000रु. नगदी रकम को बरामद कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर निरीक्षक शोभा मंडावी, सउनि. जगदीश सोनवानी, प्रआर. दारा चन्द्राकर, आरक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर का योगदान रहा ।