यात्री प्रतिक्षालय में शिशुवती महिलाओं को मिलेगी स्तनपान की सुविधा
नगर निगम द्वारा नये बस स्टैण्ड स्थित प्रतिक्षालय में बनाया जा रहा बे्रस्टफीडिंग रुम
धमतरी। नगर निगम द्वारा नये बस स्टैण्ड स्थित यात्री प्रतिक्षालय में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। जिसके तहत अब महिलाओं को प्रतिक्षालय में ही स्तनपान कराने की सुविधा मिलेगी। बता दे कि नये बस स्टैण्ड से रोजाना 250 से 300 बसों का आवागमन होता है जिसमें हजारों यात्री प्रतिदिन सफर करते है। इनमें बड़ी संख्या में शिशुवती महिलायें भी होती है। कई बार बस स्टैण्ड में यात्रियों को बसों का इंतजार भी करना पड़ता है। इस दौरान शिशुवती महिलाओं को स्तनपान कराने की जगह नहीं मिलती है। मजबूरन उन्हें अपने साड़ी या दुप्पटे से ढककर स्तनपान कराना पड़ता है। इस दौरान भी आसपास बड़ी संख्या में लोग होने के कारण उन्हें असहज महसूस होता है। इस समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा बस स्टैण्ड के यात्री प्रतिक्षालय के भीतर ही एक स्तनपान रुम बनाया जा रहा है। जहां महिलायें आसानी से व सहज होकर बच्चों को स्तनपान करा पायेगी। वर्तमान में कार्य जारी है। जल्द ही कक्ष का पूर्ण निर्माण हो जायेगा। कल नगर निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम, उपायुक्त पीसी सार्वा, मिशन मैनेजर शंशाक मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया जहां विशेषकर यात्री प्रतिक्षालय की व्यवस्था देखी और प्रतिक्षालय में बन रहे ब्रेस्ट फीडिंग रुम का जायजा लिया। साथ ही प्रतिक्षालय में दीवालों पर भी टाईल्स लगाने डस्टबीन रखवाने, पेयजल आदि की व्यवस्था के संबंध में आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया।
ब्रेस्ट फीडिंग रुम बनाये जाने के संबंध में जब हमारे प्रतिनिधि ने महिला यात्री सुनीता सोनी से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि वे अक्सर भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ जाती है इस दौरान बस का इंतजार भी करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें व अन्य महिलाओं को ब्रेस्ट फीडिंग के लिये जगह नहीं मिलने पर असहज लगता है। लेकिन अब यह सुविधा यात्री प्रतिक्षालय में मिलने जा रही है। इससे उनके जैसे अनेक महिलाओं को ब्रेस्ट फीडिंग में असुविधा नहीं होगी। नगर निगम का यह प्रयास सराहनीय है।
”यात्री प्रतिक्षालय में महिलाओं को स्तनपान कराने की सुविधा प्रदान करने हेतु अलग से रुम बनाया जा रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण होगा। यात्री प्रतिक्षालय में अन्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। ÓÓ
पीसी सार्वा
उपायुक्त नगर निगम धमतरी