सतनामी समाज 17 को निकालेगी सतनाम संदेश यात्रा, तैयारी में जुटे युवा
गुरु घासीदास जी के संदेश को जन- जन तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य : कोमल संभाकर
धमतरी -प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती पर एक दिन पूर्व 17 दिसंबर को सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ द्वारा शहर में सतनाम संदेश यात्रा निकाली जायेगी। युवा प्रमुख कोमल संभाकर ने कहा कि बाबा के कहे उपदेशों को पूरे मानव समाज में फैलाने हर वर्ष युवा प्रकोष्ठ द्वारा सतनाम संदेश यात्रा का आयोजन होता है । जिसमे बाबा के उपदेश जीव हिंसा मत करो, मदिरापान मत करो, व्याभिचारी मत करो, दूसरे स्त्री को माता एवं बहन के समान मानो, चोरी मत करो, जुआ मत खेलो, मांस भक्षण मत करो, सब मनुष्य बराबर हैं, मनखे मनखे एक समान को लेकर समाज में अलख जगायेंगे। उन्होंने आगे बताया कि बाबा गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय में 18 दिसम्बर 1756 को हुआ जब समाज में छुआछूत, ऊंचनीच, झूठ-कपट का बोलबाला था और बाबा उस समय में समाज में समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया। जो आज समाजों में फलीभूत होते हम देख रहे हैं। गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की जिससे हमारा भी कर्तव्य बनता है की उनके संदेशों को जन जन तक पहुंचाए। सतनाम संदेश यात्रा को सफल बनाने के लिए युवा सतनामी समाज तैयारियों में जुटे हुए है जिनमे शहर अध्य्क्ष मीना कुर्रे,सचिंव सुकृति महिलांगे, युवा जिलाध्यक्ष विनोद डिंडोल्कर,देव कुर्रे,रविन्द्र बांधे, अतुल भारती आदि शामिल है.