नगर निगम ने बारिश में जल भराव वाले 16 हॉटस्पॉट को किया चिन्हाकिंत, सफाई कार्य है लगातार जारी
बठेना वार्ड के नालियों की हुई सफाई, निकला कई ट्रेक्टर मलबा
धमतरी। नगर निगम द्वारा लगातार शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। निगम विशेष योजनाबद्ध तरीके से स्वच्छता कार्य को अंजाम दे रही है। निगम द्वारा हर साल बारिश के मौसम में शहर के जलमग्न वाले क्षेत्रो का दौरा कर 16 हॉटस्पॉट चिन्हांकित किया है जहां विशेष रुप से सफाई कार्य कराकर बरसाती पानी के निकासी को बेहतर बनाने का प्रयास जारी है। इसी के तहत बठेना वार्ड में समस्या से निजात के लिए यहां सफाई अभियान में नगर निगम के कर्मचारी दो दिन तक जुटे रहे। इस दौरान दो जेसीबी, दो मेटाडोर तथा दो ट्रेक्टर के साथ 16 कर्मचारियों ने मोर्चा सम्हाला। सफाई अभियान प्रभारी राजस्व अधिकारी मो. शेर खान की अगुवाई में चला। निगम आयुक्त विनय पोयाम व उपायुक्त पीसी सार्वा निरीक्षण में पहुंचे थे। अर्जुनी थाना रोड, जेल रोड से लेकर नेशनल हाइवें के किनारे की नाली से मलबा निकाला गया, लंबे समय से नाली जाम होने के कारण बड़ी मात्रा में मलबा निकला। दो दिन में करीब 20 ट्रेक्टर मलबा फेंका गया है। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में वृहद पैमाने पर सफाई अभियान करीब पांच साल बाद चला है। इस बार नाली से जितना कचरा निकला उतना पहले कभी नहीं निकला था। सफाई अभियान को देखते हुए उम्मीद जारी है कि इस बार बारिश के समय पानी निकासी की व्यवस्था बेहतर होगी। इधर 30 अप्रैल सेक चल रहा निगम का सफाई अभियान अंतिम चरण में है। अब तक भटगांव पुलिया से अमलतासपुरम, अर्जुनी चौक से अटल आवास गौरवपथ, विवेकानंद कॉलोनी से कॉलेज रोड, नजीर घर से सार्वा घर तक, नई मंडी के पास, नंदी चौक से नम्रता घर तक, नाचन तालाब सुलभ काम्पलेक्स से आस्था नगर बड़ा नाला, इतवारी बाजार चौक से आमा तालाब किनारे, आमापारा चौक से बालक चौक नाला तक, पुराना बस स्टैंड के पास, देवश्री टाकिज रोड, डॉक्टर वायके सिंग क्लिनिक के पास समेत अन्य स्थानों पर सफाई किया गया। बाकरे नाला, पीडी नाला की सफाई लगभग पूरी हो गई है। सोरिद नाला के अंतिम छोर पर सफाई की जा रही है।