स्वयंसेवकों ने मतदाता कार्ड देकर की वोट डालने की अपील
धमतरी । शासकीय नवीन कॉलेज आमदी के प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्रीदेवी चौबे के निर्देशन व स्वीप प्रभारी डीगेश्वर अटल के मार्गदर्शन में नगर पंचायत आमदी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अन्तर्गत कॉलेज के कैम्पस एम्बेसडर चम्पेश्वरी साहू व चुमेश्वर तथा रासेयो स्वयंसेवकों ने नगर पंचायत आमदी के दुकानों होटलों व अलग-अलग मोहल्ले में जाकर लोगों को मतदाता जागरूकता कार्ड देकर 17 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। कैम्पस एम्बेसडर चम्पेश्वरी साहू व चुमेश्वर ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डालने का अधिकार आपका सबसे बड़ा अधिकार है।
आपको जाति, धर्म से ऊपर उठकर व बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करना है तथा एक स्वच्छ व कर्मठ जनप्रतिनिधि को चुनकर देश व समाज के विकास में योगदान देना है। कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. गौकरण प्रसाद जायसवाल, तरूण बैनर्जी, अंकित कुमार बोधवानी, गोपाल देवांगन, युगेश्वर प्रसाद अडि़ल ने छात्र-छात्राओं के इस पहल की सराहना तथा उत्साहवर्धन किया।