नीशू चन्द्राकर ने लिया छाती जोन कांग्रेस कमेटी की बैठक, संगठन की मजबूती और सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने बनी रणनीति
धमतरी विधानसभा में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे हैं बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत छाती जोन कांग्रेस कमेटी के प्रभारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर के नेतृत्व में छाती जोन की संगठनात्मक बैठक ग्राम छाती में आयोजित हुई जहाँ छाती, कंडेल, डोड़की, बोडरा सा., भोथली, झिरिया, उड़ेना, गागरा , शंकरदाह, सेहराडबरी, हरफतराई, बलियारा, नवागांव क., बिजनापुरी, सरसोपुरी, सम्बलपुर के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान छाती जोन कांग्रेस संगठन की मजबूती, पिछले विधानसभा चुनाव में प्राप्त बूथवार मतों पर विश्लेषण, सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की चर्चा के साथ साथ भाजपा के द्वारा फैलाये जाने वाले संप्रदायिकता को रोकने सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया एवं सेक्टर कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुए बूथ स्तर पर बैठक आयोजित कर बूथ कमेटी बनाने की रणनीति बनाई गई. जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी की लड़ाई में सबसे अहम योगदान दिया था। कांग्रेस के प्रयासों के चलते ही देश को आजादी मिली थी। आजादी के बाद प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी ने जहां अपने-अपने समय में कुशल कूटनीति से देश का निर्माण किया वहीं राजीव गांधी ने कंप्यूटर युग और औद्योगिक क्रांति दी. आगे कहा कि आज हमारे प्रदेश की लोकप्रिय भुपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ी परंपरा और संस्कृति को फिर से स्थापित कर रही है. प्रदेश में स्वाभिमान की एक नई लहर चली है. अपनी परंपराओं और संस्कृति को नई पीढ़ी से जोड़ा जा रहा है. जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में किया जा रहा प्रयास विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना जैसी कई योजनाएं प्रकृति की रक्षा के साथ किसानों की आय बढ़ाने में कारगर साबित हो रही हैं. राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से गांव के युवा रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ रहे हैं। सह प्रभारी राजेश चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गांव का किसान का बेटा मुख्यमंत्री है जो हमेशा किसानों मजदूरों के हित के बारे में सोचते हैं। किसानों मजदूरों की आर्थिक दशा को मजबूत करने के कार्य में लगे हैं। श्री चन्द्राकर ने योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील कार्यकर्ताओं से की। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण उद्योग घनश्याम साहू ने कहा कि राज्य शासन द्वारा ग्रामीणों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है और हम सभी को अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना है। इस दौरान जोन कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश देवांगन, श्रीराम केले ,चमन कुमार साहू, भानुप्रताप नेताम, गैंदलाल साहू ,नरोत्तम सिन्हा, उमेश सिन्हा, सोहन लाल देवांगन, प्रभुदयाल मेशपाल ,सुदेश बांधे, तेजराम सिन्हा, लेखराम साहू, पवन शर्मा, लोकेश सिन्हा, शिव कुमार चंद्राकर, कौशल चंद्राकर, गेंहूराम साहू, बीरू ध्रुव, फललेश साहू, ढेलुराम बंजारे, रोशन खरे, भागीरथी निर्मलकर, मनोज ध्रुव, मुन्नाराम बन्दे, प्रेमा यादव, बाबा सिंह, देवेन्द्र साहू, चंदन साहू, भीष्म पितामह, फिरोज बनपेला, पूर्णानंद ध्रुव, कपिल सोनवानी, रमेश्वर कुर्रे, शिव चंद्राकर ,भागीरथी साहू, हरिश्चंद्र साहू, भगतराम साहू, सुरेंद्र कुमार साहू, समीर साहू, संग्राम ध्रुव, मोहन लाल ध्रुव, भूपेंद्र साहू, किशन साहू, माखन लाल साहू, अनिल सागर, कोमल प्रजापति, मानसिंह ध्रुव, शिवशंकर साहू, ओंकार प्रशाद सिन्हा , कमलेश चंद्राकर ,रोहित बारले , मोहन ध्रुव , इंदल निर्मालकर , महेन्द्र डहरे ,नेमीचंद पटेल रामाधार ध्रुव , सहित बड़ी संख्या में सेक्टर और जोन के पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे