विहिप व बजरंग दल ने ऑनलाइन व्यापार रोकने कलेक्टर – एसपी को सौंपा ज्ञापन
धमतरी। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा व्यापारी हित में तथा नशे और अपराध के जड़ को खत्म करने ऑनलाइन डिलीवरी होने वाले सामान को बंद करने तथा ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से नशे का सामान और हथियार, बटांची, तलवार और आपराधिक सामान का डिलीवरी रोकने हेतु सक्रिय प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में विहिप द्वारा जिले के सभी व्यापारियों की बैठक आहुत की गई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स धमतरी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के साथ जिले और नगर के तथा ग्रामीण स्तर के छोटे बड़े व्यापारी शामिल हुए जिन्होंने ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से होने वाले नुकसान तथा फ्रॉड और बढ़ते अपराध तथा नशे के बारे में चर्चा किया गया। कार्ययोजना के तहत विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कलेक्टर को ऑनलाइन डिलीवरी होने वाले सामानो के कारण सामाजिक एवं आर्थिक तथा व्यापारिक नुकसान और बढ़ते अपराध नशाखोरी के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी द्वारा एसपी से भी ऑनलाइन डिलीवरी से होने वाले अपराधिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शहर, वॉर्ड तथा ग्रामीण स्तर की बैठक लेकर ऑनलाइन खरीदारी नही करने तथा घर से निकल कर अपनें नजदीकी दुकानदारों से लेनदेन करने और लोकल व्यापार को बढ़ावा देने हेतु शपथ दिलाया जा रहा है।
इस अवसर पर मोहन साहू, जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला कार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर जिला उपाध्यक्ष महिला गायत्री सोनी, जिलामंत्री विहिप रामचन्द देवांगन जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू, जिला प्रचार प्रमुख योगेन्द्र साहू, प्रखण्ड सत्संग प्रमुख इंद्र कुमार निखिल, गौ रक्षा प्रमुख गणेश सिन्हा, साप्ताहिक मिलन प्रमुख राहुल मेश्राम, नगर संयोजक चित्रेश साहू प्रतीक सुंदरानी, दीपक सोनी, प्रखण्ड सह संयोजक महेंद्र ध्रुवंशी, रानी चुनेश्वरी सिन्हा, पिंगला साहू, दिलीप साहू प्रखंड मंत्री धमतरी, पीयूष पारख नगर कार्याध्यक्ष, कैलाश बकतानी, नगर अध्यक्ष, देवेन्द्र ध्रुवंशी बलोपसना प्रमुख, जतिन देवांगन संपर्क प्रमुख, विजय मिश्रा विशेष सह सम्पर्क प्रमुख, बिट्टू गावलानी, नेमचन्द साहू खण्ड अध्यक्ष आयुष पात्रे आदि उपस्थित थे।