संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत लोगों से हरख ने की मुलाकात
भखारा ‘संपर्क से समर्थन अभियान’, देश भर में प्रमुख लोगों तक भाजपा कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं।इसी कड़ी में कुरूद विधानसभा के नारी,बिरेझर एवं सिरसिदा के कुछ प्रमुख व्यक्तित्वों से संपर्क कर नरेंद्र मोदी को आगामी 2024 में सतत समर्थन के लिए निवेदन और प्रेरित किया गया।तीसरी बार एन डी ए की सरकार बनवाने हरख जैन पप्पू ने पार्टी निर्देशानुसार उक्त गांव में संपर्क कर विगत नौ वर्षों के ऐतिहासिक निर्णयों और विकास कार्यों,देश के बढ़ते मान सम्मान के बारे में बताया गया।उन्हें प्रधान मंत्री आवास,घर घर शौचालय,रसोई गैस, घर घर नल जल योजना,अटल ज्योति,व्यक्तिक बीमा पेंशन और फसल बीमायोजना,आयुष्मान भारत योजना,प्रम ग्राम सड़क में योजनाओं से ऐतिहासिक कनेक्टिविटी,किसान सम्मान निधि अनेक स्वास्थ्य योजनाएं,हर लोकसभा में मेडिकल कॉलेज,शिक्षा योजनाएं,लोन,कोरोना काल से लगातार 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन,धान खरीदी,समर्थन मूल्य,राम मंदिर,नया लोकसभा,बेहतर सस्ती कनेक्टिविटी, ट्रैन,एयरपोर्ट,डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्टार्टअप आदि सहित सैकड़ों लैंड मार्क योजना से उन्हें अवगत करवाया।पिछले 9 साल की उपलब्धि और उनसे जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही यह भी बताया गया कि आने वाले समय में उनको किस तरह की योजना मिलेगी और देशवासी लाभान्वित होंगे।लोगों के मन में मोदी जी के लिए अगाध स्नेह सम्मान है और उनके प्रधान सेवक बनने से भारत एक अलग ही ऊंचाई की ओर अग्रसर हो रहा है,ऐसा सबका मानना है।इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल राव ठोंकने, अभिमन्यु सिन्हा सरपंच,निरंजन साहू,डॉ वासुदेव यादव,सतीश शर्मा,जगमोहन साहू बूथ अध्यक्ष, गुपेंद्र साहू,भूपेंद्र साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष, बालेंदु सिंह ठाकुर दरबा शक्ति केंद्र प्रभारी,रूपराम साहू,तामेश्वर विश्वकर्मा,नरोत्तम चक्रधारी,धर्मेंद्र साहू पूरण साहू सहित नारी,बिरेझर,सिरसिदा के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।