जर्जर सिहावा रोड में आवागमन है खतरो से खेलने के समान – चेतन हिन्दूजा
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ने कहा राज्य सरकार की निष्क्रियता का दुष्परिणाम भुगत रही है जनता
शांति कॉलोनी चौक में लगाए गए सिग्नल को किया जाये चालू, तैनात हो यातायात कर्मी
धमतरी। धमतरी शहर में सड़को की स्थिति बद से बदतर हो गई है। सड़को पर चलना खतरों से खेलने के समान हो गया है। सिहावा रोड की स्थिति भी ऐसी ही है। ऐसे में राज्य सरकार की निष्क्रियता का दुष्परिणाम जनता भुगत रही है। उक्त बाते भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिन्दूजा ने चर्चा के दौरान कही। श्री हिन्दूजा ने आगे कहा कि सिहावा रोड की सड़के आवागमन के लायक नहीं रह गया है। सिहावा रोड स्टेट हाईवे है। यह मार्ग नगरी-सिहावा व उड़ीसा को धमतरी से जोड़ता है। उक्त मार्ग पर दिन भर छोटी बड़ी हजारों वाहनों का आवाजाही होता है जिससे ट्रैफिक का दबाव हमेशा बना रहता है। इस मार्ग पर लगभग 8 रिहायसी कालोनी है कई छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानेे है। राईस मिले है। इस मार्ग से शहर के कई वार्ड सीधे जुडे हुए है। ऐसे में लोगो का आवागमन इस मार्ग से होते रहते है। लेकिन इस मार्ग में अब चलना खतरों से खेलने के समान हो गया है। लेकिन मजबूरन लोगो को जान हथेली में लेकर सिहावा रोड से आवागमन करना पड़ता है। चेतन हिन्दूजा ने बताया कि सिहावा रोड में 24 घंटे भारी वाहनों का आवागमन होता है। सड़के सालों से जर्जर है। सड़को में जगह-जगह गड्ढे बन चुके है। हल्की बारिश में भी सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाता है। और यदि बारिश न हो तो मार्ग धूल से सराबोर रहता है। इस जर्जर सड़क में भी भारी वाहनों की रफ्तार कम नहीं होती और काल बनकर सड़क पर दौड़ती है। जिससे आए दिन हादसे होते रहते है। जनता द्वारा सिहावा रोड पर शांति कॉलोनी चौक के पास यातायात के दबाव व लगातार सड़क दुर्घटनाओं से राहत दिलाने ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग रखी थी देर सबेर सिग्नल तो लग गया लेकिन यह सिग्नल शो-पीस बन रह गया है। आज तक महीनों बीतने के बाद भी सिग्नल चालू नहीं हो पाया है। और न ही सिग्नल वाले स्थान पर यातायात जवानो की तैनाती हो पाई है। जिससे उक्त मार्ग पर अव्यवस्था व यातायात नियमों का उल्लंघन अनवरत जारी है। चेतन हिन्दूजा ने मांग करते हुए कहा कि या तो सिग्नल चालू कराकर यातायात व्यवस्था में सुधार किया जाये तो या ही यातायात जवान तैनात किया जाये। जिला प्रशासन द्वारा शहर के भीतर रेत वाहनों के प्रवेश का समय निर्धारित किया गया। रात्रि 10 बजे के पूर्व शहर में रेत वाहने प्रतिबंधित है। बाउजूद इसके उक्त नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है। रेत भरी भारी वाहने दिन में ही सिहावा रोड में सरपट दौड़ रही है। ओव्हरलोड ओव्हर स्पीड वाहनों के नियम विरुद्ध सिहावा रोड पर चलने से सड़कों की हालत और भी ज्यादा खराब हो रही है।