Uncategorized
मेरा माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा के तहत दर्री के छात्रों ने निकाली प्रभात रैली
धमतरी। प्राथमिक, माध्यमिक शाला दर्री के छात्रों ने मेरा माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा के तहत प्रभात रैली निकाल कर प्रत्येक घर से एक मु_ी चावल और एक मु_ी मिट्टी लिया, भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के वेशभूषा मे बच्चे, भारत माता की जय, मेरा माटी मेरा देश , जय घोष करते गांव के गलीओ से होते हुए शाला प्रांगण मे कार्यक्रम मे पहुचे, कार्यक्रम को गांव के वरिष्ठ दयाराम साहू और सरपंच गीतेश्वरी साहू ने सम्बोधित किया। आभार प्रधान पाठक ज्ञानेश्वर गौतम ने किया। इस अवसर पर उपसरपंच शेखन साहू, पंच तुलेश्वर साहू, शाला समिति अध्यक्ष प्रभु साहू , उपाध्यक्ष भोला कुम्भकार, माखन यादव , राम गोपाल चक्रधारी, शिक्षक पारस परगणिया, विश्व नाथ सोनकर, भगवती साहू , किरण जाधव, देवबती, मंडावी मैडम प्रभा यादव, धनेश्वरी साहू, ध्रुव मैडम उपस्थित रहे।