विधायक अजय चन्द्राकर ने मेघा पुल मरम्मत के लिये विभाग को दिये निर्देश
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। विधायक अजय चंद्राकर ने महानदी के मेघा पुल की मरम्मत और नए हाई लेवल ब्रिज निर्माण के लिए प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए हैं। ताकि कुरुद-मेघा पुल में आवागमन फिर से बहाल हो और क्षेत्र के लोगो की परेशानी खत्म हो। विदित हो कि मेघा में महानदी पर बना पुल ढ़ह गया है। शनिवार की रात पुल का हिस्सा धंस चुका था। कुरूद और मगरलोड को जोडऩे वाले इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। पांच किमी का सफर करीब 20 किमी लंबा हो जाएगा। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के बाद मगरलोड पुलिस ने बड़े वाहनों का आना-जाना रोक दिया था। राहत की बात यह रही कि इसमें जनहानि नहीं हुई है। लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम के अधिकारी ने बताया कि विधायक ने हाई ब्रिज निर्माण के लिए शासन को अनुशंसा पत्र भेज दिया है। विभाग द्वारा भी स्टीमेंट बनाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। वहीं मरम्मत कार्य भी शासन से आदेश मिलते ही शुरू हो जाएगा।