विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ संकल्प यात्रा कुरूद के तहत विधायक अजय चंद्राकर के हाथो लाभार्थी हुए सम्मानित
विधायक ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, स्टालों का किया अवलोकन
विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ संकल्प यात्रा कुरूद विधानसभा के आयोजन के मुख्य अतिथि अजय चन्द्राकर एवं भाजपा नेतागणों के विशिष्ट आतिथ्य मे आज पुरानी मंडी परिसर कुरूद में संपन्न हुआ.भानु चन्द्राकर, कार्यक्रम संयोजक, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वर्चुअल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, छत्तीसगढ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास हुआ, पश्चात कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर एवं भाजपा के नेता गणो एवं जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य मे शासकीय विभागों के स्टालों का अवलोकन कर शासन के विभिन्न लाभार्थियों एवं विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत विभिन्न गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया.विधायक ने स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया.इस अवसर पर निरंजन सिन्हा हरख जैन ज्योति चंद्राकर रविकांत चंद्राकर मूलचंद सिन्हा सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे.