नौतपा के पहले दिन तेज धूप से राहत लेकिन उमस ने किया परेशान, दो जून तक जारी रहेगा नौतपा
धमतरी)। आज से नौतपा की शुरुवात हुई है। नौतपा के 9 दिनों को साल का सबसे गर्म दिन माना जाता है। आज पहले दिन आसमान में हल्के बादल छाये रहे जिससे सूरज की लुकाछिपी जारी रही। धूप तो अपेक्षाकृत कम रही लेकिन उमस ने लोगो को बेहाल किया।
ज्ञात हो की नौतपा के 9 दिन सूर्य की किरणे धरती पर सीधी पड़ती है जिससे भीषण गर्मी पड़ती है। यदि मौसम में बदलाव न हो तो लोग गर्मी से हलाकान हो सकते है। बता दे कि विगत कुछ दिनों से तेज गर्मी पड़ रही है। लोग दोपहर को आवश्यक कार्य होने पर ही घरो से बाहर निकल रहे है। जिसके चलते शहर के मुख्य मार्गो में वाहनों की आवाजाही काफी कम हो जाती है। ट्रैफिक का दबाव घट जाता है। कुछ मार्गो मेंं तो सन्नाटा भी पसर जाता है। भीषण गर्मी के बीच रोजाना शाम, रात में मौसम में बदलाव से कुछ हद तक गर्मी से राहत जरुर मिलती है। लेकिन अगली सुबह धूप निकलने से उमस परेशानियों का कारण बन रहा है।
समाजसेवी मोती लुनिया ने वाहनों चालको को गर्मी से राहत देने की पहल
शहर के वरिष्ठ नागरिक व समाजसेवी मोती लुनिया ने इस भीषण गर्मी में वाहन चालकों को तेज धूप से राहत दिलाने की पहल की है। आज नौतपा के पहले दिन से घड़ी चौक स्थिति ट्रैफिक सिग्नल के दोनो ओर पंडाल लगाकर छांव की व्यवस्था कर लोगो को सिग्नल में रुकने के दौरान पडऩे वाले तेज धूप से राहत प्रदान करने का प्रयास किया है। श्री लुनिया के इस सेवाभावी सोच व कार्य की सराहना हो रही है।