Uncategorized
सेजेस बठेना में हुआ समर कैंप, योगा सेशन का शुभारंभ
धमतरी। धमतरी अंचल के मेहतरुराम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय में समय कैंप के तहत योगा सेशन की शुरूआत संस्था प्राचार्य एन पाण्डेय द्वारा किया गया। दीपक कुमार साहू के द्वारा शरीर को लचीला एवं स्वस्थ्य बनाने के लिए वक्रासन , बकासन, पादंगुष्ठासन ,सवासन ,हलासन व भ्रामरी, अनुलोम विलोम, सिंहासन आदि प्राणायाम बच्चों को सिखाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता रविन्द्र साहू, सीएसी सिन्हा सहित सभी शिक्षकीय स्टाफ मौजूद थे।