धीवर समाज द्वारा 25वां मेगा कैरियर काउंसलिंग एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 8 जून को
धमतरी। धीवर समाज द्वारा वर्ष 1999 में सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं के कैरियर निर्माण हेतु काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था तब से लेकर लगातार 24 वर्ष तक आयोजन किया गया और अब 25 वां वर्ष कैरियर काउंसलिंग एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता परमेश्वर फूटान महासंरक्षक द्वारा किया गया। बैठक में विशेष रूप से हेमंत मत्स्यपाल उपमहाप्रबंधक, खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन, होरीलाल मत्स्यपाल संरक्षक, नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा अध्यक्ष, संजय धीवर डिप्टी कलेक्टर चयनित आलोक मत्स्यपाल, व्याख्याता, विष्णु प्रसाद निषाद अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं सेवानिवृत कृषि विस्तार अधिकारी, सोहन धीवर, अशोक मत्स्यपाल, यशवंत कोसरिया अध्यक्ष प्राथमिक मत्स्य सहकारी समिति, दीनू पेंडरिया, सोनू नाग, राजू ओझा, प्रकाश नाग, दुर्गेश रिगरी, तीरथ मत्स्यपाल , डा.ओमप्रकाश मत्स्यपाल, हरीश मत्स्यपाल, दुर्गेश रिगरी एवं बड़ी संख्या में समाज जन सर्व सम्मति से इस सिल्वर जुबली कैरियर काउंसलिंग एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का लाभ कक्षा दसवीं, बारहवीं एवं उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत समाज के छात्र-छात्राओं को अधिकतम लाभ मिले यह सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन 8 जून दिन शनिवार को करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम का लाभ समाज के कुरूद परगना, आमदी परगना नगरी, कण्डेल परगना, बालोद परगना कांकेर परगना आदि क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को भी मिले इसलिए उनको भी आमंत्रित किया जाएगा। काउंसलिंग में विज्ञान, गणित, कॉमर्स आर्ट सहित अन्य विषयों का विषय वार काउंसलिंग करके विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन दिया जावेगा। साथ ही पालकों को भी इस संबंध में उचित जानकारी दी जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने इस वर्ष विशेष उपलब्धियां हासिल किया है उन्हें धीवर समाज गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा । बैठक में समाज प्रमुखो द्वारा आग्रह किया गया कि जिनके पास में 10वीं, 12वीं एवं उच्च कक्षाओं कीू पुरानी पुस्तक हैं उन्हें भी संग्रहित करके जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा। धमतरी परगना के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेडहा द्वारा 10वीं 12वीं एवं उच्च कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले एवं अध्यनरत छात्र-छात्राओं को 31 मई 2024 तक अपने 10वीं 12वीं की अंक सूची को अपने वार्ड पंच के पास जमा करने का अनुरोध किया साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा अध्यक्ष 8959636300, सोहन धीवर सचिव 9826198776, डा ओमप्रकाश मत्स्यपाल सचिव कर्मचारी प्रकोष्ठ 8109823512 आदि नंबरों पर अपने अंक सूची भेज सकते हैं ।