अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधि का अपमान बर्दाश्त योग्य नही – विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल
धमतरी। 24 मई को खूबलाल ध्रुव के द्वारा खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह से जनप्रतिनिधि होने के नाते अवैध रेत उत्खनन चैन माउटिंग तथा जेसीबी द्वारा किए जाने की शिकायत हेतु मुलाकात किया गया, जिसके पश्चात आरोप है कि खनिज अधिकारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव को धमकाया गया तथा उन्हें अपमानित किया गया और पुलिस बुलाकर ऑफिस से बाहर निकाला गया। जिसका वीडियो वॉयरल होने पर विश्व हिंदू परिषद को भी घटना की जानकारी हुई। विहिप बजरंग दल पर्यावरण के खिलाफ किये जा रहे गतिविधियों को रोकने के लिए पूर्व में भी जिलाधीश को लिखित निवेदन कर बताया चुका है, लेकिन आज भी अवैध उत्खनन जारी है जिसका संज्ञान जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव द्वारा लिया गया, चूंकि उत्खनन क्षेत्र श्री ध्रुव का जिला पंचायत क्षेत्र में आता है। लेकिन खनिज अधिकारी द्वारा उनके साथ किया गया व्यवहार निंदनीय है यह व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जा सकता। इस घटना की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा देर रात तक आपात बैठक किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इस घटना के लिए संबंधित अधिकारी पर प्रशानिक कार्रवाई की मांग विहिप बजरंग दल जिलाधीश से करेगा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी के प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पद का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करेगी। उपरोक्त बैठक में जिलामंत्री विश्व हिंदू परिषद रामचंद देवांगन, जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, विहिप बजरंग दल के जिलाकार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, जतिन देवांगन ,बिट्टू ग्वालानी ,चित्रेश साहू, मानव, विजय,सुदीप अवस्थी ,शिवा अवस्थी,विजय राजवानी ,मोन्टीपहुजा,संजय ,गौरव जैन,डाकेश्वर साहू, राकेश जैन,एवं चारो प्रखंडों के पदाधिकारी उपस्थित थे।