Uncategorized

व्यक्तित्व निर्माण के उद्देश्य से गायत्री परिवार द्वारा चार दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ

मूलचंद सिन्हा

कुरूद । गायत्री परिवार कुरूद के चार दिवसीय आवासीय शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत कुरूद अध्यक्ष तपन चंद्राकर एवं प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष मालक राम साहू, व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा, बंशीलाल यादव, चेतन साहू, अवधराम, शत्रुहन साहू, त्रिलोकचंद जैन के आतिथ्य में हुआ। मंगल भवन कुरूद में व्यक्तित्व निर्माण आवासीय शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि असफलता को चुनौती मानकर पूरी लगन, मेहनत और एकाग्रता से लक्ष्य को प्राप्त करे। साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मालकराम साहू ने अध्यात्म एवं वैदिक धर्म के अध्ययन को जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे एकाग्रता की शक्ति मिलती है और एकाग्रता से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। शांति कुंज से सीपी साहू व्याख्याता सह समन्वयक प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ, लेखराम साहू वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ, गोपालराम साहू व्याख्याता सदस्य प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ ने युुवाओं को सफलता के सूत्र बताये और कहा कि कार्य को खेल की तरह रूचि लेते हुये योजना बनाकर कार्य करे, धैर्यपूर्वक लक्ष्य पर अडिग रहे, कठिनाईयां सफलता की सीढी में सहयोगी है। छोटे छोटे संकल्प लेकर पूरा करे जैसे विषयों पर व्याख्यान दिया। युवाओं को कैरियर निर्माण, योग के विभिन्न आयाम, सफल जीवन के सूत्र, स्मरण शक्ति कैसे बढ़ाएं, व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र, पर्यावरण संरक्षण, संस्कारो का विज्ञान, निरोग जीवन के सूत्र, गायत्री का महाविज्ञान सहित अन्य विषयों में युवाओं को मार्गदर्शन करेंगे। इस अवसर पर साधना देवांगन, चेतन साहू, नरसिंग साहू, संध्या साहू, बंशी लाल यादव, रूखमणी साहू, शत्रुहन साहू, शंति साहू, रेखा कमलवंशी, टेकराम साहू, धनीराम साहू, रिखीराम तारक, ममता चंद्राकर, भारती चंद्राकर, ममता साहू, सोहद्रा तारक, मीना साहू, कविता डडसेना, भारती साहू, श्वेता चंद्राकर, नंद कुमार साहू, गोविंद साहू, तातुराम धीवर आदि उपस्थित थे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!