कंडेल में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा,बढ़ाया आयोजनकर्ताओ और खिलाड़ियों का हौसला
धमतरी. गौरव ग्राम कंडेल में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पहुंचे विधायक इंदर चोपड़ा, प्रवीण साहू, दिग्विजय सिंह ध्रुव, बंटी रामटेके पहुंचे. मुख्य अतिथि का तिलक लगाकर स्वागत किया.
श्री चोपड़ा ने कहा कि मोदी सरकार खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए भरपूर काम कर रही है। ऐसे आयोजनों में हमको सकारात्मक भाव से अपना योगदान करना चाहिए आने वाले समय मे हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सकेंगे।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गिरधर सार्वा, उपाध्यक्ष भानुप्रताप सिन्हा, सचिव पार्शमणी सह सचिव रविकांत साहू, कोष अध्यक्ष राज निर्मलकर सदायस्यगण दादू साहू, गिरीश साहू,आकाश राजपूत, कौशलेश, धर्म, उमेश, नंदकिशोर, पिंटू, सौरव, रमेश, नीरेश्वर, भानु, नेतराम, टीकू, सोनू, इंद्रजीत, लक्ष्मण, रामकुमार, फकीरचंद, नेतराम समस्त आस पास के ग्रामों से आए दर्शक गण बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।