मोहरी की धुन पर पेंटर संघ ने किया भगवान विश्वकर्मा का स्वागत
बोड़रा के राजमिस्त्रियों, कारपेंटर कल्याण संघ एवं बॉम्बे गैरेज मैकेनिक एवं व्यापारी के साथ युवा नेता आनंद पवार ने मनाई विश्वकर्मा जयंती
धमतरी. विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर युवा नेता आनंद पवार विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए,सर्वप्रथम वे ग्राम बोड़रा के राजमिस्त्रियों द्वारा आयोजित हवन पूजन कार्यक्रम,धमतरी पेंटर मजदूर संघ,गोकुलपुर में आयोजित विश्वकर्मा पूजा एवं संस्कृति कार्यक्रम में उपस्थित हुए,जहाँ अनुराग मानस मंडली बेलतरा ने अपनी भजन प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया,ध्रुव कुमार यादव ने अपनी मोहरी के माध्यम से भगवान विश्वकर्मा की आराधना एवं उनका स्वागत किया,भुवन लाल सिन्हा एवं साथियों ने गायन और वादन के माध्यम से भजनामृत छलकाया।इसके बाद महावर धर्मशाला के पास आयोजित कारपेंटर कल्याण संध धमतरी एवं बॉम्बे गैरेज में मैकेनिक एवं व्यापारियों द्वारा आयोजित भगवान विश्वकर्मा मूर्ति स्थापना एवं पूजन में सम्मिलित हुए.
युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि हमारे शास्त्रों में सृष्टिकर्ता ब्रह्मा जो इस ब्रह्मांड के रचयिता है,उन्होंने इस सृष्टि के सृजन के बाद इसे और सुंदर बनाने की ज़िम्मेदारी भगवान देव शिल्पी विश्वकर्मा को दी,हमारे आसपास जितनी भी कलाएं है सभी के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा है,वे कला और विज्ञान को एक सूत्र में पिरोकर मानवता को प्रत्येक बार कुछ नया प्रदान करते है।मैं खुद को भगवान विश्वकर्मा के इन मानस रुपों के मध्य पाकर बेहद सौभाग्यशाली अनुभव करता हूँ,इन सभी के बिना हमारा दैनिक जीवन असम्भव सा लगता है,भगवान विश्वकर्मा आपको और आपकी कला को यशश्वी और दीर्घायु करें।
इन कार्यक्रमों में विक्रांत पवार,ज्ञानेश्वर चौहान,गुरु गोपाल गोस्वामी, गौतम वाधवानी, हितेश गंगवीर,तुषार जैस,लक्ष्मी साहू,संजीव पटेल,मोहन बर्नेला,रविशंकर साहू,मुकेश पटेल,जितेंद्र साहू,रमाकांत पटेल,रघुनाथ शर्मा,छित्तरमल,केशव पटेल,ओमप्रकाश बर्नेला,लक्ष्मी नारायण पटेल, कृष्णा देवदास,तिलक देवांगन,नारद साहू,सत्यभान साहू,मनोज देवांगन, चित्रांश रजक,ज्ञानेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।