पुलिस प्रशासन द्वारा भोयना स्कूल में आयोजित किया गया यातायात पाठशाला
एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहें हैं यातायात जागरूकता अभियान
धमतरी.पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूलों में यातायात पाठशाला का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है।अभियान के तहत 14.07.2023 को उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा एवं यातायात टीम के द्वारा ग्राम भोयना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को स्कूल आने के दौरान तेजगति से सायकल नही चलाने, बड़ी वाहनों को ओव्हरटेक नहीं करने, स्टंट करते हुए सायकल नहीं चलाने, झुंड में बातें करते हुए सायकल नहीं चलाने, रोड कास करते समय ध्यानपूर्वक दांये बाँये देखने के बाद ही यह सुनिश्चित करते हुए कि कोई तेज गति से वाहन नहीं आ रहे है, तभी रोड कास करें।चौक चौराहों में लगे सिग्नल लाईट के बारे में बच्चों को बताया गया कि लाल बत्ती जलने पर स्टाप लाईन के पीछे रुके, हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आप जा सकते हैं, पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है तो स्टाप लाईन में रूके, स्टाप लाईन पार कर चुके है, तो तत्काल आगे बढ़े बताया गया, साथ ही चौक-चौराहों में किये गये रोड मार्किंग के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया।
यातायात नियमों का पालन करने शपथ दिलाकर स्वयं व परिजनों, घर के आसपास रहने वाले लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने प्रोत्साहित करने बताया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम निरंतर किया जावेगा।यातायात पुलिस सभी आमजन स्कूली छात्र-छात्राओं, वाहन चालकों से अपील करती है, कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।उक्त यातायात पाठशाला कार्यक्रम में 120 छात्र छात्राएँ शिक्षक श्रीमति नर्मदा साहू, जनक नंदिनी साहू भावना नाग, राखी विश्वास, करूणा सोनबेर, राजेश्वरी देवांगन, यातायात शाखा से सउनि सुरेश नेताम, आरक्षक अनिल साहू प्रमोद साहू संतोष ठाकुर उपस्थित रहे।