बजट सभी वर्गों के लिए हितैषी, महेश रोहरा ने जताया वित्त व मुख्यमंत्री के प्रति आभार
धमतरी छग चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश सलाहकार व कैट के जिलाध्यक्ष महेश रोहरा ने छग के पहले पेपरलेस बजट की सराहना की है और इसे सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय बताया है। श्री रोहरा ने आगे कहा कि इस बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ है। राज्य सरकार द्वारा पुराने कर की दरो को यथावत रखा गया है और कोई भी नया कर नही लगाया गया है जो व्यापार हित मे ंएक अच्छा निर्णय साबित होगा। सन 2047 तक छग राज्य को विकासीशील राज्य से विकसित राज्य बनाने में यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा।श्री रोहरा ने आगे बताया कि आने वाले 5 वर्षो में जीडीपी को दुगुना यानि 10 लाख करोड पहुंचाने की राज्य सरकार के महत्वकांक्षी लक्ष्य की तारीफ की है। श्री रोहरा ने आगे कहा कि गरीब, युवा, किसान, महिला व व्यापारियों के हितो को ध्यान में रखा गया है जिसके लिए छग चेम्बर आफ कामर्स वित्त मंत्री ओपी चौधरी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया।