श्री अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य मे कराई गई विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं
श्री अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य मे विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता कराई गई. गौ सेवा,गोला फेंक,दौड़,क्रिकेट कैरम ,सिलिंगो,बैडमिंटन,लूडो, साप सीढ़ी,ब्लाक डाउन,आनंद मेला,डाइंग प्रतियोगिता बच्चो के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता आरती की थाल सजाओ नीबू दौड़ आयोजित की गई थी जिसमे समाज के अग्रबंधुओ ने हिस्सा लिया.गोला फेंक में प्रथम स्थान अमित मनीष अग्रवाल जिन्होंने 9.76 मीटर गोला फेंका,द्वितीय स्थान अंशुल कमल किशोर अग्रवाल जिन्होंने 7.76 मीटर गोला फेंका.दौड़ प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान अंकुर कैलाश अग्रवाल,द्वितीय स्थान अनुज सुनील अग्रवाल,क्रिकेट प्रतियोगिता में अंकित 11 और अमित 11 बीच खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुआ अंकित 11 ने 61 रन बनाए,अमित 11 की टीम ने 61 रन के जवाब में 63 रन बना के जीत हासिल की.कैरम 18 वर्ष तक में प्रथम विदित संदीप अग्रवाल,द्वितीय शिवम दीपक अग्रवाल,कैरम 18 वर्ष से ऊपर में प्रथम अभिषेक रामगोपाल अग्रवाल,द्वितीय सार्थक महीप अग्रवाल,सिलिंगो 18 वर्ष तक में प्रथम विहान मुरारी अग्रवाल,
द्वितीय दर्शील जे पी अग्रवाल ,सिलिंगों 18 वर्ष से ऊपर में,प्रथम अभिषेक रामगोपाल अग्रवाल,द्वितीय हर्ष बृजमोहन अग्रवाल,बैडमिंटन 18 वर्ष तक में प्रथम विदित संदीप अग्रवाल ,द्वितीय दर्शील जे पी अग्रवाल,बैडमिंटन 18 वर्ष से ऊपर में प्रथम अंकुर कैलाश अग्रवाल,द्वितीय अंशुल कमलकिशोर अग्रवाल,साप सीढ़ी 18 वर्ष से कम में प्रथम समर्थ विजित लाठ,द्वितीय मयंक मनीष गुप्ता,साप सीढ़ी 18 वर्ष से ऊपर में प्रथम विकास राजाराम दिवान,द्वितीय मनीष राजकुमार अग्रवाल,ब्लाक डाउन 18 वर्ष से कम में प्रथम समर्थ विजित लाठ,द्वितीय कान्हा प्रभात अग्रवाल,ब्लाक डाउन 18 वर्ष से ऊपर में प्रथम पार्थ प्रमोद अग्रवाल,द्वितीय विशाल सुदीप अग्रवाल,लूडो 18 वर्ष से कम मेंप्रथम अक्षत रवि अग्रवाल,द्वितीय शिवम दीपक अग्रवाल,लूडो 18 वर्ष से ऊपर में प्रथम कैलाश अग्रवाल,द्वितीय अविनाश विजय गर्ग ,अग्रसेन आनंद मेलाप्रथम निकिता विजय गोयल,
द्वितीय आकांक्षा मनीष जिंदल,डाइंग प्रतियोगिता 8 वर्ष तक में प्रथम शानवी आशीष अग्रवाल,द्वितीय अन्वी अंकुर सिंघल रहे.