श्रीमद् भागवत कथा रसपान करने पहुंची पूर्व विधायक रंजना साहू, व्यासपीठ का लिया आशीर्वाद
धमतरी। स्व.पंचूराम साहू स्व. श्रीमती सूरज साहू की स्मृति में उनके परिवार दुखुराम श्रीमती देवकी बाई व सपरिवार द्वारा दिव्यसंगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन रुद्री में किया जा रहा है, जिसमें आचार्य पंडित श्री रामप्रताप शास्त्री कोविंद जी महाराज के मुखारविंद से अनेक कथाओं का वाचन कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू कथा प्रांगण स्थल में कथाओं का रसपान करने के लिए शामिल हुई। व्यास पीठ पर विराजमान महाराज जी से आशीर्वाद लिया। कथा रसपान कर पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मोक्ष मार्ग का सार है।
सर्वप्रथम यह कथा राजा परीक्षित ने सुना था, अत: श्रीमद् भागवत कथा द्वापर युग से चली आ रही है और आज कलयुग में निरंतर क्षेत्र में यहआयोजन हो रहे हैं, इस कलयुगी जीवन से मोक्ष मार्ग का शाश्वत सत्य श्रीमद् भागवत महापुराण है, जिसका श्रवण करने मात्र से जीवन सफल व धन्य हो जाता है।