स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मेनोंनाईट इंग्लिश स्कूल में दिलाई गई शपथ
धमतरी-स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मेनोंनाईट इंग्लिश स्कूल में आसपास के सभी स्कूलों का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना था।इसके बाद, सभी छात्रों को स्वच्छता की शपथ भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा,महापौर विजय देवांगन,आयुक्त विनय पोयाम,नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, उपायुक्त पी सी सार्वा, एमआईसी मेंबर राजेश ठाकुर, प्रभारी कार्यपालन अभियंता महेंद्र जगत द्वारा दिलाई गई, जिसमें उन्होंने प्रतिज्ञा की कि वे अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के लाभ और उसकी आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया। शपथ मे जैसे स्वच्छता रैली, स्लोगन वाले पोस्टर लेकर स्कूल के आसपास सफाई अभियान चलाया गया और सफाई को लेकर विशेष आयोजन किया गया, इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति एक सकारात्मक सोच विकसित होती है और वे अपने समाज में भी इसे फैलाने का प्रयास करते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर से सिद्ध किया। इसके आलावा निगम एरिया के अन्य सभी स्कूलों में भी स्वच्छता शपथ स्कूली बच्चों को दिलाया गया जिसमे बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे। मेनोनाइट स्कूल में शपथ के अवसर पर मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा, स्कूल प्राचार्य, शिक्षक गण, सहित अधिक संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।2 अक्टूबर को स्वच्छत्ता ही सेवा के समापन अवसर पर इंडोर स्टेडियम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है जिसमे स्वच्छता को लेकर अलग अलग इवेंट्स किए जायेंगे वही जनसमस्या के निवारण के लिए विशेष कैंप भी लगेंगे जहां हेल्थ चेकअप भी होगा। इसके अलावा स्वच्छता की दिशा में सराहनीय कार्य करने वालो को पुरुष्कृत किया जायेगा। बड़ी संख्या में महिला-पुरुष इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।