Uncategorized
स्कूली बच्चो ने पत्र लिखकर पालकों, अभिभावकों से मतदान करने किया आग्रह
धमतरी जिले में आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में लगातार स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के विद्यार्थियों ने अपने अपने पालकों, अभिभावकों, परिचित, रिश्तेदारों को पोस्टकार्ड लिखकर मतदान करने की अपील की। अपील मे उन्होंने मतदान दिवस 17 नवंबर को सारे कामों को छोड़कर सबसे पहले मतदान करने, वोट हमारी जिम्मेदारी का संदेश दिया। बच्चो ने अधिक से अधिक मतदान कर जिला धमतरी वोट सर्वोपरि को सार्थक करने का आग्रह किया है, जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।