प्रभु श्री राम रक्षा के देवता एवं विष्णु के अवतार थे -कविता योगेश बाबर
ग्राम दर्री में त्रि दिवसीय राम धुनी के शुभारंभ व दीप प्रज्जवलन में शामिल हुई जिला पंचायत वन सभापति
धमतरी। त्रिदिवसीय अखंड रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम दर्री में आयोजित किया गया। प्रथम दिवस शुभारंभ समारोह के अवसर पर अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर उपस्थित हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमति बाबर ने कहा गाँव में इस प्रकार के आयोजन करने से एक स्वस्थ एवं धार्मिक वातावरण का निर्माण होता है प्रभु श्री राम चंद्र जी का जन्म सूर्यवंशी क्षत्रीय कुल में हुआ था रामजी रक्षा के देवता एवं विष्णु के अवतार थे प्रभु श्रीराम ने अपना संपूर्ण जीवन नैतिकता के साथ सामाजिक व्यवहार का पालन करते हुए किया वे सत्य एवं नैतिकता के प्रतिमूर्ति थे राजा दशरथ के आदर्श सुपुत्र होने के साथ ही साथ माता सीता के लिए आदर्श पति और सबसे बढ़कर अपनी प्रजा के लिए आदर्श राजा थे उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन अच्छाई को जीवित रखने के लिए बुराई को समाप्त कर के एवं इस चराचर जगत में व्याप्त बुराइयों का नाश करते हुए किया.
कार्यक्रम में घमेश्वरी साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू जनपद अध्यक्ष ने भी सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर दर्री सरपंच श्रीमती गीतेश्वरी निरंजन साहू उपसरपंच शेखनलाल साहू एवं दया राम साहू ग्राम विकास समिति के समस्त सदस्य आयोजन समिति के समस्त सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।