गोदाम निर्माण से खाद रखने में किसानों को किसी भी प्रकार की नही होगी समस्या – नीलम चन्द्राकर
मंडी बोर्ड के मद से सेमरा बी में बनेगा शेड व खाद गोदाम
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। ग्राम सेमरा बी मुख्यमंत्री भेट मुलाकात में की गई मांग का मंडी बोर्ड के मद से 17.38 लाख की लागत का शेड एवं खाद गोदाम निर्माण व ग्राम जरवायडीह में 9.51 लाख का सीसी रोड़ निर्माण का भूमिपूजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी समिति कुरुद अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, सभापति जिला पंचायत धमतरी व प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी तारिणी चन्द्राकर, विशिष्ट अतिथि मुकेश कोसरे अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा, लीना कोसरे सदस्य मंडी समिति कुरुद, बिसौहा साहू सदस्य मंडी समिति कुरुद, मुकेश साहू अध्यक्ष साहू समाज, मोतीलाल सिंह पूर्व जनपद सदस्य, स्मृता अखिलेश शाखा प्रबंधक भखारा, हुकुमचंद सिन्हा समिति प्रबंधक सेमरा बी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि नीलम चन्द्राकर ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस सरकार सभी वर्गों का समुचित विकास प्राथमिकता के साथ कर रही हैं। जनता की मांगो को ध्यान में रख कर किसानों के हित मे सेमरा बी में शेड निर्माण एवं खाद गोदाम का भूमिपूजन किया गया। इससे अब किसानों के लिए खाद रखने में किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी। किसानों को खाद संग्रहण में सुविधा हो उसके लिए गोदाम निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई व ग्राम जरवायडीह में लोगों की मुलभुत सुविधाओं के लिए जरवायडीह मुख्य मार्ग मे सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन जिला पंचायत सभापति तारणी चंद्राकर के मुख्य अतिथि में सम्पन्न किया गया। इस दौरान विमला देवदास सरपंच जरवायडीह, विशाखा साहू मंडी सदस्य, टिकेश्वरी मारकंडे जनपद सदस्य, संदीप चंद्राकर, हेमलाल पटेल, साधुराम पटेल, महेश पटेल, तिलक राम पाल, साधुराम पटेल, लीलाराम पटेल, आत्मा पटेल, खेदूराम राम, पटेल राम, दयाल इतवारी बघेल, सुखदेव कंवर, खेदू पटेल, जगदीश पाल, नवदीप चंद्राकर, रामनाथ, तिजबती, पंच देव कुमार पटेल, अश्वनी बाई पटेल, सुखवंती बाई पटेल, मीना बाई पटेल, जिहत्यीन निषाद पटेल, दशरथ साहू, गिरीश गजेंद्र, सुकालू सिन्हा, दूज चक्रधारी, धनसिंग सेन, माखन साहू, राजेश सिन्हा, राजेन्द्र साहू आदि मौजूद रहे।