संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने लिया मगरलोड कमार बस्ती का जायजा
धमतरी, जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। आज संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य संेवाएं डॉ. सुरेश पामभोई ने जिले के मगरलोड विकासखण्ड स्थित कमार बस्ती का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यु०एल०कौशिक, डॉ. एस. ठाकुर. सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनोज पटेल उपस्थित रहे।
आयुष्मान भवः अभियान के तहत लगे स्वास्थ्य शिविर में लाभावित होने वाले हितग्राहियों की जानकारी देते हुए बताया गया कि एनसीडी स्कीनिंग 173, उच्चरक्तचाप 67. मधुमेह 54 ओरल 121. एएनसी (आरसीएच) 13, डेंटल 37. अन्य 91 है । साथ ही भैंसमुण्डी के श्री उमेश कुमार साहू और मगरलोड के श्री रहमान खान ने अंगदान की सहमति दी।