Uncategorized
गोकुलपुर गणेश पंडाल में राम सत्ता झांकी, पं. राजेश शर्मा ने बताई राम नाम की महिमा
हर सनातन हृदय में अब राम लला मुस्कुराने लगे है,ये भारत और भारतीय संस्कृति के विश्व मे पुनः उदय का संकेत- पं.राजेश शर्मा
धमतरी गणेश पंडालों में रामकथा और राम सत्ता भी आयोजित किये जा रहे है जिससे लगता है कि समाज मे धर्म का प्रभाव बढ़ रहे है और लोग ज्यादा धार्मिक हो रहे है, गोकुलपुर वार्ड ब्रह्म चौक में स्थापित गणेश पंडाल में भी रामसत्ता का आयोजन किया गया, जहाँ समाजसेवी भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और मंच से पँ राजेश शर्मा ने राम नाम की महिमा बताई।पँ राजेश शर्मा ने कहा कि भारत मे भगवान राम अब फिर से सनातन हृदयों में मुस्कुराने लगे है, अयोध्या में तो अब मंदिर बन ही रहा है, इसके अलावा राजनीति, विज्ञान,ब्रह्मांड, शिक्षा हर क्षेत्र में सनातन धर्म संस्कृति की झलक दिखने लगी है यही राम नाम की महिमा का जीवंत प्रमाण है।गोकुलपुर गणेश पंडाल में आयोजित इस रामसत्ता मे महेंद्र खंडेलवाल सुदामा सोनकर विकास शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।