भेंडरा मे विभिन्न निर्माण कार्यो जिपं सदस्य गोविंद साहू ने किया भूमिपूजन
धमतरी। कुरूद विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय जनप्रतिनिधि व जि़ला पंचायत सदस्य सभापति गोविंद साहू जो कि हमेशा क्षेत्र के विकास में निरंतर प्रयासरत रहते हैं छेत्र के धर्मिक,सामाजिक,संस्कृत,कार्यक्रम में उपस्थित होते है इसी दिशा में ग्राम पंचायत भेंडरा मे निम्न विकासकार्यो का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें दीनानाथ तालाब की पास चबूतरे के ऊपर शेड निर्माण राशि 1.40 लाख,जैतखाम में टाइल्स एवं रेलिंग सौंदरीकरण कार्य 1.लाख एवं बाहरा खार मे बोरखनन सोखता निर्माण राशि 70 हजार के विकास कार्यो का भूमिपूजन संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि गोविंद साहू ने कहा पिछले कई वर्षों से श्रावण मास मे यहा रामायण पाठ होता है जहां पर अनेक कार्यक्रम होते हैं उक्त जगह पर कई वर्षों से मांग की गई थी जो आज पूर्ण हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे जनता ने जो जिम्मेदारी दी है उनका निर्वहन करना तथा क्षेत्र के विकास कार्यो के मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना हमारा उद्देश्य है ,हमारा उद्देश्य अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करने का प्रयास रहता है।
इस कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरदीप साहू, ग्रामपटेल गणेशराम साहू ,नंदकुमार साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कामता साहू ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से निहाल साहू पूर्व जनपद सदस्य,धनंजय साहू डॉ.गुमान सिंह साहू, परमेश्वर साहू,मानुराम साहू,श्यामसाहू,देवदीन साहू,जितेंद्र जांगड़े,मोहनलाल जांगड़े, बिसौहा साहू,यशवंत गुरु, सोनित साहू,गंजानन जांगड़े आदि उपस्थित रहे।