पालकी में सवार होकर आमदी की गलियों में निकले भगवान भोलेनाथ
युवा नेता आनंद पावर ने पालकी यात्रा में पहुँचकर लिया भगवान शिव का आशीर्वाद
धमतरी। नगर पंचायत आमदी में नगर की सुख समृद्धि के लिए भगवान के महाआरती परिवार द्वारा शिव पालकी यात्रा द्वारा निकली गई,जिसे भक्तों द्वारा नगर में भ्रमण करवाया गया,जिसमें युवा नेता आनंद पवार ने पहुँचकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया,उन्होने अपने साथियों के साथ मिलकर पालकी उठाई और काफी दूर तक भगवान शिव की पालकी लेकर चलते रहे,उन्होंने कहा कि यह भगवान शिव की कृपा और महिमा है कि वे जिस तरह भगवान महाकाल उज्जैन नगर में पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलते हैं बिल्कुल उसी तरह हमारे नगर आमदी को भी उन्होंने अपनी कृपा का पात्र बनाया है,वे इस नगर के सभी लोगों को आशीर्वाद देने उन तक पालकी के माध्यम से पहुँचे है,मैं महाआरती परिवार को इस आयोजन की बधाई देता हूँ। इस कार्यक्रम में भक्त राज मंसाराम साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज साहू,ज्योतिष विश्वास,मोतीलाल साहू,खोजुराम साहू,तोषण माला साहू, घनानंद साहू आदि उपस्थित रहे।