रेत का अवैध खनन बंद हो अन्यथा किया जायेगा चक्काजाम -रामू रोहरा
भाजपा भोथली मंडल हेमंत चंद्राकर ने एसडीएम को सौपा गया ज्ञापन, 27 जून तक अवैध खनन पर रोक लगाने दिया गया अल्टीमेटम
धमतरी जिले में अवैध रेत खनन थम नहीं रहा है शासन प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम अवैध खनन परिवहन किया जा रहा है इस पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौपा गया.ज्ञापन देने के साथ ही प्रशासन को यह अल्टीमेटम भी दिया गया कि यदि 27 जून तक अवैध रेत खनन बंद नहीं कराया गया तो चक्काजाम किया जायेगा.जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी.भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा में कहा कि जिले में वर्षाकाल के दौरान रेत खदानों को बंद किया गया है.लेकिन यह बंद कागजो तक ही सीमित है हकीकत में रेत खदानों में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है.रेत खदान में अवैध खनन से लाखो का राजस्व नुकसान शासन को होता है.यह सब सत्ता और अधिकारियो के संरक्षण के बिना संभव नहीं है. जिले के रेत खदानों में अवैध खनन परिवहन दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है.ओवरलोड रेत वाहने सड़को पर मौत बन कर दौड़ती है अब तक कई लोगो की जान रेत वाहनों ने ले ली है.अवैध रेत परिवहन से सड़को की दशा ख़राब हो चुकी है.जिसके मरम्मत पर भी ध्यान नहीं दिया जाता. रामू रोहरा ने आगे कहा कि खनन पर रोक है, बावजूद इसके खनन किया जाना उचित नहीं है। इस ओर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे, ताकि खनन पर रोक लग सके. रेत खदानों में सीमाक्षेत्र से कंही ज्यादा खनन किया जाता है.जिससे पर्यावरण का स्वरुप बिगड़ता है नदी की धार प्रभावित होती है भूमि का कटाव होता है.अवैध खनन के चलते कई स्थानों पर मृतकों की हड्डियां तक निकल आती है.अवैध खनन कर्ताओ द्वारा मानवीय संवेदनाओ का भी ख्याल नहीं रखा जाता.ठेकेदारों के गुर्गो द्वारा ग्रामीणों के साथ दादागिरी की जाती है जिसकी शिकायत पर कोई सुनवाई व कार्यवाही नहीं होती.अवैध उत्खनन करने वाले ठेकेदारों के साथ इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत चंद्राकर ने कहा कि महानदी का सीना चीर कर कुछ लोग सरकार के संरक्षण में मालामाल हो रहे हैं.नियम कायदो को ताक पर रखा जा रहा है यंहा की उच्च क़्वालिटी वाली रेत अन्य शहरो व प्रदेशो में भेजी जा रही है.इस सभी नियमविरुद्ध कार्यो पर रोक लगाया जाये अन्यथा आंदोलन को मजबूर होंगे.ज्ञापन सौपने वालो में प्रदेशमंत्री रामू रोहरा, भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्रकार, गंगरेल मंडल ऋषभ देवांगन, आनंद मेश्राम, पार्षद मिथलेश सिन्हा, अविनाश दुबे, प्रतीक सोनी, सूरज शर्मा, वेद प्रकाश साह, गिरीश साहू, उपस्थित थे थे।