चार अलग- अलग जगहों पर जुआ ताश खेल रहे 16 जुआरी गिरप्तार,15740 नगद जप्त
थाना मगरलोड द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर नवागांव शीतला चौक के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 540 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।आरोपियो में खिलावन पिता लालजी साहू 50 वर्ष, ठाकुर राम ध्रुव पिता कचरू ध्रुव 55 वर्ष नवागांव है.थाना मगरलोड द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर शांति चौक छोटी करेली के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 आयोपियों के कब्जे से नगदी रकम 3600 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।आरोपियो में रविशंकर पिता भारत लाल साहू 28 वर्ष, नोहर राम साहू पिता डेरहाराम 38 वर्ष, तेजराम पिता गणेश राम साहू 30 वर्ष,देवलाल पिता बुधराम उम्र 50 वर्ष, रूपेश पिता चंद्रशेखर नागर्ची 19 वर्ष, छन्नूराम साहू पिता बुधरू राम 48 वर्ष,
06 आरोपियान निवासी छोटी करेली शामिल है.वंही थाना भखारा द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर हंचलपुर जोगी डबरा के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 7900 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना भखारा में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।आरोपियो में विवेक शर्मा पिता रामनारायण शर्मा 21 वर्ष रामपुर,टुकेश कुमार पिता खुटेलाल 25 वर्ष कोपेडीह थाना भखारा शामिल है.थाना भखारा द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर पुराना बस स्टैंड भखारा के पीछे तालाब के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 आयोपियों के कब्जे से नगदी रकम 3700 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना भखारा में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी गणो में कोमल साहू पिता हीरा लाल साहू 30 वर्ष वार्ड क्रमांक 02 भखारा,जयंत उर्फ निखिल साहू पिता हिरेन्द्र प्रसाद 23 वर्ष वार्ड क्रमांक 06 भखारा, रवि महेश्वरी पिता धनंजय महेश्वरी 34 वर्ष वार्ड क्रमांक 02 भखारा रितेश कुमार गायकवाड पिता नरेन्द्र गायकवाड 21 वर्ष वार्ड क्रमांक 03 भखारा,भीमसेन साहू उर्फ सोनू पिता स्व० जागेश्वर साहू 32 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 01 भखारा,राहुल दीवान पिता हेम सिंह दीवान 19 वर्ष वार्ड क्रमांक 02 भखारा जिला धमतरी (छ.ग.)
कुल 16 आरोपियों से 15740 रुपए नगद एवं 04 पैकेट 52 पत्ती ताश जप्त कर,थाना मगरलोड एवं भखारा द्वारा धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड एवं थाना मगरलोड स्टॉफ एवं थाना प्रभारी भखारा एवं थाना भखारा स्टॉफ की भूमिका रही।