योग आयोग अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा का धमतरी आगमन,प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू सहित कार्यकर्ताओं सँग की भेंट

धमतरी :-योग आयोग अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा का आगमन धमतरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुआ । गणेश राव रणसिंह और ज्ञानचंद लुनावत के शोक कार्यक्रम में शामिल हुए तत्पश्चात पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ भेंट मुलाकात किया। सर्वप्रथम अध्यक्ष ने जिला स्तर के सभी पदाधिकारियो का परिचय प्राप्त किये फिर मंडल स्तर के पदाधिकारी का परिचय लिए पश्चात उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहे की प्रत्येक मनुष्य को जीवन में चार बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए आसन ,राशन ,भाषन,शासन जिसमें प्रथम आसन के बारे में जिनके स्वयं आयोग अध्यक्ष हैं उसके बारे में सविस्तार कार्यकर्ताओं से चर्चा किये कि जीवन में योग का बड़ा महत्व है जिसके लिए शरीर स्वस्थ है तब बाकी चीजों की उपलब्धता सार्थक साबित होती है इसलिए सभी लोग आवश्यक रूप से योग करते रहें और समाज समुदाय को भी इसके लिए प्रेरित करते रहें आगे उन्होंने राशन के विषय में भी बताया कि राशन का अभिप्राय सात्विक खानपान से है जैसा हमारा खान-पान होगा वैसा हमारा आचार व्यवहार होगा हमारा आचार व्यवहार ही समाज में हमारी उपस्थिती के प्रकार को दर्शाता है इस प्रकार उन्होंने भाषण पर बात करते हुए बताए की भाषण का अभिप्राय वाणी से है संयम पूर्वक धैर्य पूर्वक हमको अपनी वाणी का प्रयोग करना चाहिए इसी वाणी के कारण में इतिहास में महाभारत जैसे युद्ध की घटना हुई है इसलिए संयमित वाणी के विषय पर भी चर्चा किये और अंत में शासन पर बात करते हुए बताया कि शासन का अभिप्राय राजनीतिक शासन व्यवस्था न होकर अनुशासित जीवन से बताए अनुशासित जीवन हमको समाज में सबसे अलग प्रदर्शित करता है अनुशासित जीवन से हम स्वयं सुखी होकर औरों को भी सुख देने में सफल हो पाते हैं।कार्यकर्ताओं ने उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूरे उमंग और उत्साह के साथ योग अध्यक्ष को सुने उसके पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी और स्वयं सेवकों से भी उन्होंने संघ के गतिविधियों पर सविस्तार चर्चा किया वह स्वयं भी धमतरी जिले में जिला प्रचारक के रूप में अपनी सेवा दिए थे अपने जीवन काल के पुराने अनुभवों को भी स्वयंसेवकों के साथ में साझा किये ।स्वयं सेवकों के तरफ से योग आयोग के अध्यक्ष से आग्रह किया गया कि सप्ताह में एक बार सुबह स्कूल में योग के शिक्षा को अनिवार्य कर कड़ाई से पालन करने हेतु शासन स्तर पर सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया गया ।अंत में पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा श्रीमती रंजना साहू ने भी अपना विचार कार्यकर्ताओं के साथ में साझा करते हुए समापन हुआ।

