Uncategorized

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली प्रेस वार्ता

धमतरी 24 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रीति दुर्गम द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर प्रेस वार्ता ली गई। इस दौरान सुश्री दुर्गम ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचक नामावली मुद्रित होकर आ गई है। सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति की गई है एवं उन्हें पर्याप्त प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है और सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो को दावा, आपत्ति से संबंधित प्रपत्र भी प्रदाय कर दिए गए है। ये प्राधिकृत अधिकारी उस ग्राम पंचायत में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहकर दावा आपत्ति से संबंधित प्रारूप क, ख, एवं ग प्राप्त करेंगे।
प्रारूप क को आवेदनकर्ता सीधे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से प्राप्त कर उन्ही को प्रारूप में चाही गई सभी जानकारी प्रविष्ट कर संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत कर सकेगा। दावे एवं आपत्ति को प्राप्त करने हेतु निर्धारित स्थलो की पंचायतवार, निकायवार वार्डवार कुल संख्या एवं विस्तृत जानकारी जनपद पंचायत धमतरी में 94, जनपद पंचायत कुरूद में 108, जनपद पंचायत नगरी में 102 एवं जनपद पंचायत मगरलोड में 66, इस प्रकार कुल 370 ग्राम पंचायत मुख्यालय में दावा आपत्ति प्राप्त की जावेगी। दावे एवं आपत्तियों को प्राप्त करने तथा उनका निराकरण करने हेतु निर्धारित तिथियों 24 अक्टूबर 2024 से 28 अक्टूबर 2024 तक शाम 5 बजे तक एवं अंतिम तारीख 29 अक्टूबर 2024 दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जावेगा। दावा एवं आपत्ति (प्रारूप क, ख एवं ग) को निपटारा दिनांक 4 नवम्बर 2024 तक लिया जावेगा। आवेदक प्रारूप क-1 में अपना दावा आवेदन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिनांक 14 नवम्बर 2024 (जो कि इसकी अतिम तिथि है) तक प्रस्तुत कर सकता है। इसका निराकरण 19 नवम्बर 2024 तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जावेगा।
सुश्री दुर्गम ने बताया कि दावे आपत्तियो के निराकरण आदेश के विरुद्ध यदि आवेदक अपील करना वाहता है तो अपीलीय अधिकारी जो कि जिले के अपर कलेक्टर है के पास निराकरण आदेश के 5 दिवस के भीतर ही प्रस्तुत कर सकता है। साथ ही 19 नवंबर 2024 तक परिवर्धन, विलोपन एवं संशोधन के प्रकरणों की प्रविष्टि साफ्टवेयर में की जावेगी। इसी तरह 22 नवंबर 2024 तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली का चेकलिस्ट तैयार कर जाँच की जावेगी एवं पीडीएफ मुद्रण करवाने जिला कार्यालय में प्रस्तुत किया जावेगा। दिनांक 25 नवंबर 2024 तक अनुपूरक सूची का मुद्रण जिला कार्यालय द्वारा करवाया जावेगा एवं निर्वाचक नामावली के मूल सूची में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सलग्न किया जावेगा। दिनांक 29 नवंबर 2024 को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली का अतिम रूप से निर्धारित प्रारूप में प्रकाशन किया जावेगा। निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी 29 नवंबर 2024 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जावेगा अर्थात 29 नवबर 2024 से निर्वाचक नामावली अवलोकन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) के कार्यालय में उपलब्ध रहेगा।
पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जिले द्वारा जाबो अंतर्गत जागव वोटर कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसके तहत 5 सितंबर 2024 को एवं 2 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11 बजे सभी संस्थानो विभागो में अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा शपथ लिया गया कि वे स्वयं अपना नाम निर्वाचक नामावली में जुडवाएगे एवं आस पास रहने वाले एवं व्यक्ति जो 1.1.24 की स्थिति में 18 वर्ष के हो चुके है उन्हे निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुडवाने हेतु प्रेरित करेंगे। इसी प्रकार विभिन्न शासकीय सस्थानों के द्वारा रैली निकाल कर भी निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने के संबंध में अपील किया गया है। साथ ही प्रशासन आपसे अनुरोध करता है कि मीडिया स्तर से भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर सहयोग करेंगे। आयोग द्वारा नगरीय निकायो के निर्वाचन के लिए तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली में दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि में संशोधन करते हुए दिनोंक 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जावेगा। इस अवसर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!