अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली से जेनेसिस कॉलेज को मिली मान्यता
धमतरी । अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) नई दिल्ली द्वारा जिले में स्थापित जेनेसिस कॉलेज ऑफ हायर धमतरी को मान्यता प्रदान की गई है। यह एक शीर्ष निकाय और देश में तकनीकी शिक्षा का नियामक है। यह पूरे देश में कॉलेजों के समन्वित और एकीकृत विकास को सुनिश्चित करने के लिए मान्यता की निगरानी, पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों की जांच और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को वित्त पोषित कर रहा है। विगत 18 वर्षों की बेहतर शिक्षा, उत्कृष्ठ परिणाम, हजारों विद्यार्थियों को रोजगार मूलक पाठ्यक्रम के द्वारा अच्छे रोजगार प्रदान करने में सहायक जेनेसिस कॉलेज के छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर पहचान मिल ही चुकी है। राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा। बीसीए एवं बीबीए स्नातक पाठ्यक्रम, सेमेस्टर सिस्टम को आल इंडिया कॉउन्सिल फॉर टेक्निकल ऐजुकेशन से मान्यता मिलने से इन पाठ्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को देश के अन्य इंजीनियरिंग कंम्प्यूटर स्नातकों की तरह राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस पाठ्यक्रम में 12 वीं उत्तीर्ण कोई भी संकाय का विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है। विगत वर्षों में हमारे महाविद्यालय से चार छात्र-छात्राओं ने बीसीए में मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है। जेनेसिस कॉलेज के डायरेक्टर प्रीतपाल सिंह छाबड़ा ने मान्यता मिलने पर इसे कॉलेज का गौरव बताया, साथ ही कहा कि ये शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा, एवं तकनीकी शिक्षा को नई उचाईयों तक ले जाएगा एवं धमतरी में इंजीनियरिंग कॉलेज की उम्मीद भी आसान दिख रही है। साथ ही इस वर्ष बीसीए फाइनल में सौ प्रतिशत रिजल्ट के लिए सभी प्राध्यापकों को बधाई दी एवं हमेशा की तरह कॉलेज में उच्च स्तर की पढाई, उत्कृष्ठ रिजल्ट, विद्यार्थियों को संबंधित नई स्किल के लिए सतत तैयार करने की बात कही।