अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा द्वारा आयोजित बाबा साहब जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बने महापौर
वादा करने से ज्यादा काम करने विश्वास रखता हूँ- रामू रोहरा

धमतरी। अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा द्वारा भारत रत्न डा भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनायी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निगम महापौर रामू रोहरा थे।
इस अवसर पर श्री रोहरा ने कहा कि आज हम सब एक साथ बैठकर कार्यक्रम कर रहे हैं यह बाबा साहब द्वारा प्रदान संविधान की ही देन हैं। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब ने आज विकसित भारत की नींव संविधान निर्माण के साथ ही रख दी थी। सभी के प्रयास से ही भारत विकसित देशों की सूची में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि संविधान की शक्तियों का प्रभाव हैं कि मुझे धमतरी की जनता की सेवा करने का मौका मिला है। मैं यहां एक प्रतिनिधि की हैसियत से नहीं आया हूँ बल्कि सेवक के रूप में आया हूं संविधान के दायरे में रहकर ही धमतरी का विकास तेजी होगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं धमतरी में पला बढ़ा हूं धमतरी की सभी समस्याओं से मुखातिब हूं मैं विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले दिनों में धमतरी का काया कल्प होगा। उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि मैं वादा करने में नहीं बल्कि कार्य करने में विश्वास करता हूँ। बाबा साहब की जयंती के अवसर पर सभी से आग्रह करूंगा कि संविधान ने जो हमें अधिकार दिए हैं उसका उपयोग करते हुए विकसित शहर, प्रदेश व विकसित देश में अपना योगदान दे।
