महाराजा गणेशोत्सव समिति ने धार्मिक आयोजन में रचनात्मक कार्यक्रम कर सामाजिक सरोकार को किया प्रदर्शित
धमतरी। आमातालाब के सामने इंडोर स्टेडियम में महाराजा गणेशोत्सव समिति ने भगवान विघ्नहर्ता की आकर्षक प्रतिमा विराजित कर गणेशोत्सव के दौरान रचनात्मक कार्यक्रम कर अपने सामाजिक सरोकार को भी प्रदर्शित किया। समिति के माध्यम से तीसरे दिन नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया,जिसका अनेक लोगो ने लाभ लिया। इसके बाद तीन स्कूलों में ड्राइंग और सामान्य ज्ञान ,प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विजेताओं को चतुर्थी के दिन पुरस्कार वितरण किया। इसी दिन भंडारा का भी आयोजन किया गया ,जिसमे समिति के सभी युवाओं ने खुद सारी व्यवस्था कर सेवा दी।
युवाओं ने स्वयं स्वादिष्ट पकवान बनाकर लोगो को प्रसादी के रूप में वितरण किया। महाराजा गणेशोत्सव समिति में आदर्श शर्मा,आर्यन शर्मा, लक्की साहू,आदर्श चंद्राकर,यश दुबे,निकुंज शिंदे,आदि कस्तूरिया, कुमार कस्तूरिया, रत्नम सोनी,मयंक सिन्हा, तनिष्क मानिकपुरी,दिव्य दुबे, तुषार घोरपड़े, ,रवि सार्वा,ड्रोन कांगे,संजय सोनी वंसित जैन,वैभव साहू,जितेश गजेंद्र, नागेश धीवर,देवेश जसवानी, अर्पित सिंग,दिवाकर दिवान,आसुतोष मरकाम,विवेक साहू घनशयाम देबदास आदि शामिल है।