पूर्व विधायक होरा ने जरूरतमंदों को किया चेक वितरण
धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं धमतरी के पूर्व विधायक गुरमुख सिंह पूरा की मांग पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत की अनुशंसा से स्वीकृत धमतरी विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को स्वेच्छा अनुदान की राशि का चेक वितरण सानिध्य भवन में 28 एवं 29 जुलाई को किया गया। गुरमुख सिंह होरा निरंतर धमतरी विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर स्वेच्छा अनुदान राशि के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं । श्री होरा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में शासन स्तर पर क्षेत्र के लोगो की समस्याओं को रख कर लगातार स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत कराकर जरूरतमंदो के साथ खड़े रहते है। चेक वितरण के दौरान मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नरेश जसुजा अमरदीप साहू ,विशाल शर्मा, विक्रांत शर्मा दयाराम साहू घमेश्वरी साहू, पार्षद लुकेश्वरी साहू ,टीका राम साहू ,मुकेश साहू,सहित शहर एवम ग्रामीण क्षेत्र के अन्य कांग्रेसी नेतागण उपस्थित थे । आर्थिक सहयोग प्राप्त करने वालो ने श्री होरा का आभार एवं उनका धन्यवाद किया। जरूरतमंदों में मुख्य रूप से ग्राम नवागांव कंडेल निवासी ज्ञानदास गिलहरे, ग्राम श्यामतराई निवासी बालक राम बठेना वार्ड निवासी ममता यादव ,डुबान प्रभावित क्षेत्र के ग्राम माटेगहन के कई हितग्राही सहित स्वालंबी बनने ,नवाचार हेतु प्रयासरत महिला समूह ,स्वास्थ्यगत समस्याओं के कारण आर्थिक समस्याओं को सामना करने वाले धमतरी विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद शामिल है।